ETV Bharat / state

बेटे ने पिता को कही ऐसी बात, तीर धनुष से कर दिया जानलेवा हमला - Surguja News

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 30, 2024, 7:33 AM IST

अंबिकापुर में एक ऐसी घटना सामने आई है, जो ऐसा लगता है कि यह 20वीं सदी नहीं, बल्कि त्रेता या द्वापर युग की कोई कथा है. जिसमे पिता ने घर की दहलीज पार करने से पहले बेटे के सीने में बाण भेद दिया. लेकिन कोई कथा नहीं, हकीकत है. पिता के हमले में घायल युवक का ईलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में चल रहा है.

SURGUJA NEWS
तीर धनुष से हमला (ETV Bharat)

सरगुजा : जिले में गुरुवार 27 जून को पिता-पुत्र के बीच विवाद होने पर पिता ने अपने बेटे पर तीर से जानलेवा हमला कर दिया. दोनों पिता-पुत्र के बीच से साथ चलकर दूसरे राज्य में काम करने को लेकर विवाद हुआ था.काम करने कहने पर पिता ने न सिर्फ पुत्र के साथ मारपीट किया, बल्कि पुत्र के घर के दहलीज पार करने पर उसके सीने में तीर से जानलेवा वार कर दिया. सीने में तीर धंस जाने से पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल घायल युवक का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में चल रहा है.

काम करने दूसरे जाने की बात पर विवाद : घटना अंबिकापुर के वाड्रफनगर क्षेत्र की है. यहां रहने वाले अर्जुन लाल (25 साल) पिता रतन लाल 27 जून को छोटे भाई गुल्लू राम सहित गांव के अन्य लोगों के साथ बनारस काम करने जाने की तैयारी कर रहा था. इसी बीच अर्जुन ने पिता रतन लाल से साथ काम करने के लिए जाने की बात कही. शराब के नशे में धुत पिता ने साथ काम नहीं करने की बात कह कर विवाद करना शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ गया कि पिता-पुत्र के बीच मारपीट होने लगी. इस दौरान परिजनों ने किसी तरह बीच बचाव किया.

पिता ने बेटे पर तीर से किया जानलेवा हमला : इधर पिता ने अर्जुन को जान से मारने की धमकी दी. जबकि छोटा भाई बाइक लेकर बाहर बड़े भाई का इंतजार कर रहा था. जैसे ही अर्जुन अपनी मां मानकुंवर को काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला, तभी पिता ने तीर-धनुष से बेटे के सीने पर तीर चला दिया. तीर सीधे अर्जुन के सीने में जा घुसी, जिससे अर्जुन मौके पर ही गिर गया. जिसके बाद परवार के सभी लोग फौरन घायल युवक को वाड्रफनगर अस्पताल लेकर आए.

मेडिकल कॉलेज में घायल का इलाज जारी : चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर होने पर घायल अर्जुन को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया. जिसके बाद अंबिकापुर एमसीएच में डॉ एसपी कुजूर, डॉ प्रवीण सहित उनकी चिकित्सा टीम ने लगभग दो घंटे के ऑपरेशन के बाद तीर को सीने से बाहर निकला. घायल युवक का उपचार आईसीयू में जारी है.

अब नहीं चलेगी अंगूठा छाप हाजिरी, समय पर नहीं दिया दफ्तर में दर्शन तो हो जाएगा एक्शन - Biometric attendance is mandatory
छत्तीसगढ़ में मॉनसून की ग्रैंड एंट्री, रायपुर में जोरदार झमाझम, उत्तरी छत्तीसगढ़ में फुहारों से झूमा - Monsoon active in Chhattisgarh
कोई गड्ढे में कूदकर खुद अपनी जान दे उसे मॉब लिंचिंग कैसे कह सकते हैं:बृजमोहन अग्रवाल - Arang incident was not mob lynching

सरगुजा : जिले में गुरुवार 27 जून को पिता-पुत्र के बीच विवाद होने पर पिता ने अपने बेटे पर तीर से जानलेवा हमला कर दिया. दोनों पिता-पुत्र के बीच से साथ चलकर दूसरे राज्य में काम करने को लेकर विवाद हुआ था.काम करने कहने पर पिता ने न सिर्फ पुत्र के साथ मारपीट किया, बल्कि पुत्र के घर के दहलीज पार करने पर उसके सीने में तीर से जानलेवा वार कर दिया. सीने में तीर धंस जाने से पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल घायल युवक का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में चल रहा है.

काम करने दूसरे जाने की बात पर विवाद : घटना अंबिकापुर के वाड्रफनगर क्षेत्र की है. यहां रहने वाले अर्जुन लाल (25 साल) पिता रतन लाल 27 जून को छोटे भाई गुल्लू राम सहित गांव के अन्य लोगों के साथ बनारस काम करने जाने की तैयारी कर रहा था. इसी बीच अर्जुन ने पिता रतन लाल से साथ काम करने के लिए जाने की बात कही. शराब के नशे में धुत पिता ने साथ काम नहीं करने की बात कह कर विवाद करना शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ गया कि पिता-पुत्र के बीच मारपीट होने लगी. इस दौरान परिजनों ने किसी तरह बीच बचाव किया.

पिता ने बेटे पर तीर से किया जानलेवा हमला : इधर पिता ने अर्जुन को जान से मारने की धमकी दी. जबकि छोटा भाई बाइक लेकर बाहर बड़े भाई का इंतजार कर रहा था. जैसे ही अर्जुन अपनी मां मानकुंवर को काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला, तभी पिता ने तीर-धनुष से बेटे के सीने पर तीर चला दिया. तीर सीधे अर्जुन के सीने में जा घुसी, जिससे अर्जुन मौके पर ही गिर गया. जिसके बाद परवार के सभी लोग फौरन घायल युवक को वाड्रफनगर अस्पताल लेकर आए.

मेडिकल कॉलेज में घायल का इलाज जारी : चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर होने पर घायल अर्जुन को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया. जिसके बाद अंबिकापुर एमसीएच में डॉ एसपी कुजूर, डॉ प्रवीण सहित उनकी चिकित्सा टीम ने लगभग दो घंटे के ऑपरेशन के बाद तीर को सीने से बाहर निकला. घायल युवक का उपचार आईसीयू में जारी है.

अब नहीं चलेगी अंगूठा छाप हाजिरी, समय पर नहीं दिया दफ्तर में दर्शन तो हो जाएगा एक्शन - Biometric attendance is mandatory
छत्तीसगढ़ में मॉनसून की ग्रैंड एंट्री, रायपुर में जोरदार झमाझम, उत्तरी छत्तीसगढ़ में फुहारों से झूमा - Monsoon active in Chhattisgarh
कोई गड्ढे में कूदकर खुद अपनी जान दे उसे मॉब लिंचिंग कैसे कह सकते हैं:बृजमोहन अग्रवाल - Arang incident was not mob lynching
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.