ETV Bharat / state

सरगुजा कलेक्टर कोर्ट की कार्रवाई का अब यूट्यूब पर होगा सीधा प्रसारण - Surguja Collector Court Proceedings

Surguja Collector Court Proceedings:सरगुजा कलेक्टर कोर्ट की कार्रवाई का अब यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. यानी कि अब सरगुजा कलेक्टर कोर्ट की कार्रवाई को ऑनलाइन देखने के लिए जिला प्रशासन का अधिकारिक यूट्यूब चैनल Surguja_Dist को सब्सक्राइब कर देखा जा सकता है.

Surguja Collector Court Proceedings
सरगुजा कलेक्टर कोर्ट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 14, 2024, 9:58 PM IST

सरगुजा: सरगुजा के कलेक्टर विलास भोसकर ने कोर्ट की कार्रवाई में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से कार्रवाई का सीधा प्रसारण शुरू कराए जाने की बात कही है. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की तर्ज पर यह एक अभिनव पहल की गई है, जिसके बाद अब से हर गुरुवार को 3 बजे से कलेक्टर न्यायालय की कार्रवाई का ऑनलाइन प्रसारण सरगुजा जिले के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा. इसके साथ ही सरगुजा प्रदेश का पहला जिला बन जाएगा, जहां कलेक्टर कोर्ट की कार्रवाई के ऑनलाइन प्रसारण की शुरुआत की गई है.

इसलिए शुरू की गई सुविधा: इस बारे में कलेक्टर विलास भोसकर ने बताया कि "कई बार आवश्यक कारणों से कोर्ट ना आने पर आवेदक अपने केस पर हुई कार्रवाई को देखने से वंचित रह जाते हैं. इस सुविधा से आवेदक घर बैठे भी अपने केस पर कार्रवाई और निर्णय देख सकते हैं. साथ ही सामान्य जन भी न्यायालय की कार्रवाई से रूबरू हो सकते हैं. इस ऑनलाइन सुविधा से आवेदक अथवा उनके परिजन वकीलों द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों, गवाहों और न्यायालय में हुए फैसले से तुरंत अवगत हो सकेंगे. न्यायालय में ज्यादातर दर्ज मामले भूमि से संबंधित हैं, जो काफी संवेदनशील मामला है. जिला प्रशासन द्वारा इन प्रकरणों पर विशेष संज्ञान लिया जा रहा है, जिससे शासकीय भूमि क्षति के साथ ही आदिवासी जन एवं आम जन के भी भूमि से जुड़े प्रकरणों को समय पर निराकृत किया जाए."

गांव-गांव में कराई जा रही मुनादी: इस सुविधा को शुरू करने के बाद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी जानकारी हो, इसके लिये कलेक्टर ने नई व्यवस्था को गांव-गांव में मुनादी कराने के भी निर्देश दिया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी जानकारी हो. साथ ही ऑनलाइन प्रसारण सुविधा का लोग लाभ उठा सकें. सरगुजा कलेक्टर कोर्ट की कार्रवाई को ऑनलाइन देखने के लिए आप जिला प्रशासन का अधिकारिक यूट्यूब चैनल Surguja_Dist को सब्सक्राइब कर के देख सकते हैं.

डामर घोटाले की सुनवाई के लिए एक्टिंग चीफ जस्टिस ने किया इंकार
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में निलंबित IPS जीपी सिंह ने लगाई याचिका, सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं
बिलासपुर: कोर्ट का समय बर्बाद करने के आरोप में याचिकाकर्ता पर 50 हजार रुपए का जुर्माना

सरगुजा: सरगुजा के कलेक्टर विलास भोसकर ने कोर्ट की कार्रवाई में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से कार्रवाई का सीधा प्रसारण शुरू कराए जाने की बात कही है. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की तर्ज पर यह एक अभिनव पहल की गई है, जिसके बाद अब से हर गुरुवार को 3 बजे से कलेक्टर न्यायालय की कार्रवाई का ऑनलाइन प्रसारण सरगुजा जिले के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा. इसके साथ ही सरगुजा प्रदेश का पहला जिला बन जाएगा, जहां कलेक्टर कोर्ट की कार्रवाई के ऑनलाइन प्रसारण की शुरुआत की गई है.

इसलिए शुरू की गई सुविधा: इस बारे में कलेक्टर विलास भोसकर ने बताया कि "कई बार आवश्यक कारणों से कोर्ट ना आने पर आवेदक अपने केस पर हुई कार्रवाई को देखने से वंचित रह जाते हैं. इस सुविधा से आवेदक घर बैठे भी अपने केस पर कार्रवाई और निर्णय देख सकते हैं. साथ ही सामान्य जन भी न्यायालय की कार्रवाई से रूबरू हो सकते हैं. इस ऑनलाइन सुविधा से आवेदक अथवा उनके परिजन वकीलों द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों, गवाहों और न्यायालय में हुए फैसले से तुरंत अवगत हो सकेंगे. न्यायालय में ज्यादातर दर्ज मामले भूमि से संबंधित हैं, जो काफी संवेदनशील मामला है. जिला प्रशासन द्वारा इन प्रकरणों पर विशेष संज्ञान लिया जा रहा है, जिससे शासकीय भूमि क्षति के साथ ही आदिवासी जन एवं आम जन के भी भूमि से जुड़े प्रकरणों को समय पर निराकृत किया जाए."

गांव-गांव में कराई जा रही मुनादी: इस सुविधा को शुरू करने के बाद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी जानकारी हो, इसके लिये कलेक्टर ने नई व्यवस्था को गांव-गांव में मुनादी कराने के भी निर्देश दिया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी जानकारी हो. साथ ही ऑनलाइन प्रसारण सुविधा का लोग लाभ उठा सकें. सरगुजा कलेक्टर कोर्ट की कार्रवाई को ऑनलाइन देखने के लिए आप जिला प्रशासन का अधिकारिक यूट्यूब चैनल Surguja_Dist को सब्सक्राइब कर के देख सकते हैं.

डामर घोटाले की सुनवाई के लिए एक्टिंग चीफ जस्टिस ने किया इंकार
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में निलंबित IPS जीपी सिंह ने लगाई याचिका, सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं
बिलासपुर: कोर्ट का समय बर्बाद करने के आरोप में याचिकाकर्ता पर 50 हजार रुपए का जुर्माना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.