सरगुजा : केंद्र सरकार ने कुपोषण दूर करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र चला रहे है. लेकिन जमीनी स्तर पर इस योजना को भ्रष्टाचार की दीमक ने खोखला कर दिया है. आंगनबाड़ी केंद्रों के मातहतो पर रिश्वत खोरी के आरोप लग रहे हैं. जिले में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्य आंगनबाड़ी में प्रमोट करने के नाम पर रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सुपरवाइजर पर यह आरोप लगाया है कि उन्हें प्रमोट करने के लिए 20-20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी.
प्रमोट करने रिश्वत लेने का आरोप : मामला जिले के लुंड्रा विकासखंड का है. यहां की मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र की सुपरवाइजर ने करीब 20 लोगों से 20-20 हजार की डिमांड की थी. 12-12 हजार रुपये लिये और उसके बाद उन्हें मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर प्रमोट किया गया है. बाकी का 8 हजार आदेश मिलने पर देना है.
"हम लोग 2 लाख 40 हजार रुपये दिए": करौली पहाड़ पारा की आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता कलावती सिंह ने बताया,"नियति सिन्हा के द्वारा हम लोगों से 20-20 हजार का डिमांड किया गया था, जिसमें हम लोग 12-12 हजार रुपये दे दिए हैं. आदेश आने के बाद बाकी का 8 हजार देना है. हम लोग 20 कार्यकर्ता हैं. सबका मिलाकर 2 लाख 40 हजार रुपये लुंड्रा में ले जाकर दिये हैं."
"मैं पहले मिनी कार्यकर्ता थी, अब मेन कार्यकर्ता करने के लिये 20-20 हजार का डिमाण्ड किया गया. जिसमें हम लोग 20 लोग 12-12 हजार दे दिए हैं और अब 8-8 हजार देना है. लुंड्रा ले जाकर हम लोग 2 लाख 40 हजार रुपये दिए हैं." - धनिया कुजूर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, करौली
अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का दिया भरोसा : इस मामले में जिले के महिला बाल विकास अधिकारी जे.आर. प्रधान ने कहा, "सुपरवाइजर पर मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से पैसे लेने के आरोप लगे हैं. कार्रवाई तो होगी ही. लेकिन उससे पहले जांच कर लेना जरूरी है. इसलिए एक जिला स्तरीय जांच दल बनाया गया है. जांच दल एक महीने में रिपोर्ट सौंपेगा. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी."
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिया जांच का भरोसा : इस सबंध में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मामले की जानकारी लेने और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. महिला बाल विकास अधिकारी ने भी जिला स्तरीय जांच दल बनाकर जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.