ETV Bharat / state

निजी क्लीनिक में अवैध रूप से गर्भपात कराते सर्जन गिरफ्तार, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से हड़कंप - Surgeon arrest for illegal abortion - SURGEON ARREST FOR ILLEGAL ABORTION

Action on private clinic. कोडरमा स्वास्थ्य विभाग ने गर्भपात कराते हुए निजी हॉस्पिटल के संचालक और सर्जन डॉ मुन्ना कुमार साव को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. लिंग परीक्षण और भ्रूण हत्या के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की यह तीसरी बड़ी कामयाबी है.

surgeon-arrested-for-illegal-abortion-in-private-clinic-in-koderma
गर्भपात करने के मामले में सर्जन गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 29, 2024, 11:04 PM IST

कोडरमा: कोडरमा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिंग परीक्षण और भ्रूण हत्या को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. अभियान के तहत जिले में स्वास्थ्य विभाग को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 7 महीने का गर्भपात कराते हुए कोडरमा के चेचाई स्थित वेदांता हॉस्पिटल के संचालक और सर्जन डॉ मुन्ना कुमार साव को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. हाल के ही दिनों में लिंग परीक्षण और भ्रूण हत्या के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की यह तीसरी बड़ी कामयाबी है.

गर्भपात मामले को लेकर जानकारी देते संवाददाता (ETV BHARAT)

इससे पहले पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ लिंग जांच करने वाले गिरोह के सरगना बिंदु सिंह उर्फ पांडे और पवन यादव को भी गिरफ्तार किया गया था. जिले में घटते लिंगानुपात को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अभियान चलाया जा रहा है और भ्रूण जांच के साथ-साथ गर्भपात करने वालों पर नकेल कसी जा रही है. दरअसल, बीती रात को वेदांता हॉस्पिटल में एक युवती का अबॉर्शन किए जाने की सूचना मिली थी.

इसके बाद जानकारी के तहत उपायुक्त के निर्देश पर टीम का गठन किया गया और वेदांता हॉस्पिटल में छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान डॉ मुन्ना कुमार साव को गर्भपात करते रंगे हाथ पकड़ा गया. वहीं, उनके दूसरे सहयोगी मौके से फरार हो गए. मामले में सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग भ्रूण हत्या जैसे कलंक को मिटाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. जहां से भी सूचना मिल रही है, उन स्थानों पर छापेमारी की जा रही है और गर्भपात में शामिल लोगों को पकड़ा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री बच्चा सिंह को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में शराब माफिया की दबंगई, वन विभाग के कर्मियों पर हमला, ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश

कोडरमा: कोडरमा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिंग परीक्षण और भ्रूण हत्या को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. अभियान के तहत जिले में स्वास्थ्य विभाग को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 7 महीने का गर्भपात कराते हुए कोडरमा के चेचाई स्थित वेदांता हॉस्पिटल के संचालक और सर्जन डॉ मुन्ना कुमार साव को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. हाल के ही दिनों में लिंग परीक्षण और भ्रूण हत्या के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की यह तीसरी बड़ी कामयाबी है.

गर्भपात मामले को लेकर जानकारी देते संवाददाता (ETV BHARAT)

इससे पहले पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ लिंग जांच करने वाले गिरोह के सरगना बिंदु सिंह उर्फ पांडे और पवन यादव को भी गिरफ्तार किया गया था. जिले में घटते लिंगानुपात को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अभियान चलाया जा रहा है और भ्रूण जांच के साथ-साथ गर्भपात करने वालों पर नकेल कसी जा रही है. दरअसल, बीती रात को वेदांता हॉस्पिटल में एक युवती का अबॉर्शन किए जाने की सूचना मिली थी.

इसके बाद जानकारी के तहत उपायुक्त के निर्देश पर टीम का गठन किया गया और वेदांता हॉस्पिटल में छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान डॉ मुन्ना कुमार साव को गर्भपात करते रंगे हाथ पकड़ा गया. वहीं, उनके दूसरे सहयोगी मौके से फरार हो गए. मामले में सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग भ्रूण हत्या जैसे कलंक को मिटाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. जहां से भी सूचना मिल रही है, उन स्थानों पर छापेमारी की जा रही है और गर्भपात में शामिल लोगों को पकड़ा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री बच्चा सिंह को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में शराब माफिया की दबंगई, वन विभाग के कर्मियों पर हमला, ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.