रायपुर: सूरजपुर घटना के सिलसिले में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष और अन्य की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय का कहना है, "अपराधी कोई भी हो, सख्त कार्रवाई की जाएगी. छत्तीसगढ़ पुलिस पूरी लगन से काम कर रही है.''
वहीं सूरजपुर घटना के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का कहना है, "उनकी संलिप्तता बहुत स्पष्ट रूप से सामने आई है. कानून सभी के लिए समान है. सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है.''
#WATCH | Raipur: On the arrest of NSUI district president and others in connection with the Surajpur incident, Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, " strict action will be taken, whoever might the culprit be. they have been nabbed...how long with the culprits stay in hiding? they… pic.twitter.com/4qtQWsoiQl
— ANI (@ANI) October 16, 2024
विजय शर्मा ने कांग्रेस पर लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप: डिप्टी सीएम विजय शर्मा का आरोप है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता, एनएसयूआई के कार्यकर्ता अपराध में शामिल हैं. सूरजपुर हत्याकांड में भी संलिप्त हैं. ऐसे ही लोगों को संरक्षण देकर कांग्रेस ने 5 साल सरकार चलाई है और ऐसे ही लोग आज आपराधिक कृत्य में शामिल हैं. बलौदाबाजार आगजनी केस में कांग्रेस विधायक जेल में हैं. किस तरह यह चीजें हो रही है.
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने यह भी कहा कि 'चाहे बलौदाबाजार की घटना हो या सूरजपुर की घटना हो, यह साय सरकार को बदनाम करने की साजिश हो रही है. मैं कहना चाहता हूं कि राजनीति के उस स्तर पर लोग पहुंच रहे हैं, जहां एक राजनेता को नहीं होना चाहिए.'
#WATCH | Raipur: On the arrest of NSUI district president and others in connection with the Surajpur incident, Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao says, " ...it can be clearly seen that people of congress executed this painful incident. be it the balodabazar incident or anything else,… pic.twitter.com/GhIxNQfoB7
— ANI (@ANI) October 16, 2024
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का कहना है, "स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कांग्रेस के लोगों ने इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया. चाहे बलौदाबाजार की घटना हो या कुछ और यह स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ के शांतिपूर्ण माहौल को कौन खराब करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने पिछले 5 वर्षों में ऐसे तत्वों को संरक्षण और पोषण दिया है, यह स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है."
सूरजपुर के जघन्य हत्याकांड में संलिप्त दोषियों को ऐसा कठोरतम् दण्ड मिलना चाहिए की वह अपराधियों के लिए उदाहरण बन जाए, और अपराध करने से पहले उनकी रूह काँप जाए।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 16, 2024
कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी की तरह अपराधियों का बचाव नहीं करती। pic.twitter.com/DcV5CLIF3X
भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार: वहीं कांग्रेस ने कहा है कि ''सूरजपुर के जघन्य हत्याकांड में शामिल दोषियों को कठोर दण्ड मिलना चाहिए ताकि वह अपराधियों के लिए उदाहरण बन जाए और अपराध करने से पहले उनकी रूह कांप जाए. कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी की तरह अपराधियों का बचाव नहीं करती.''
भूपेश बघेल ने साय सरकार को घेरा: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी सूरजपुर मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा है. भूपेश बघेल ने कहा है कि ''सबसे पहली बात तो यह है कि जब पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया था, उस समय यदि गिरफ्तार कर लेते तो प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या नहीं होती. इसके लिए कौन जिम्मेदार है? किन कारणों से गिरफ्तारी नहीं हुई? ये सरकार पहले बताए.
भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है. आज छत्तीसगढ़ में साय सरकार बनने के बाद 4 बार आग लगाने की घटना हो चुकी है.
सूरजपुर डबल मर्डर केस क्या है: सरगुजा रेंज आईजी अंकित गर्ग के मुताबिक 13 अक्टूबर 2024 की रात आरोपी कुलदीप साहू ने पुराने बस स्टैंड में आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर कड़ाही का खौलता तेल फेंक दिया. इस घटना में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तत्काल थाने को सूचना दी गई. प्रधान आरक्षक तालिब शेख, उदय सिंह और अन्य पुलिसकर्मी पुराना बस स्टैंड और आसपास आरोपियों की पतासाजी में जुट गए.
प्रधान आरक्षक के घर वारदात को दिया अंजाम : इसी दौरान आरोपी कुलदीप साहू ने अपने साथियों के साथ रात करीब 10 बजे पुलिसकर्मियों को कार से कुचलने की कोशिश की. पुलिसकर्मी किसी तरह बच गए और कार का पीछा करने लगे. लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए. जिसके बाद आरोपी अपने साथियों के साथ प्रधान आरक्षक तालिब शेख को मारने महगवां चौक स्थित उसके घर पहुंच गए. वहां तालिब शेख नहीं मिला तो आरोपियों ने उसकी पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या कर दी.