पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के बीसाबजेड़ निवासी सूरज चंद का उत्तराखंड क्रिकेट टीम में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है. सूरज चंद क्रिकेट अंडर-14 आयु वर्ग में प्रतिभाग करेंगे.सूरज चंद के चयन से उनके घर में खुशी का माहौल है और लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं. वहीं सूरज दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज है और बल्लेबाजी अच्छी कर लेता है. वहीं सूरज चंद राज सिंह डुंगरपुर क्रिकेट ट्रॉफी में भी अपना दम दिखाएंगे.
गरीब परिवार से ताल्लुख रखता है सूरज: पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि जनपद पिथौरागढ़ के ग्राम बिसाबजेड निवासी सूरज चंद का चयन अंडर-14 आयु वर्ग में हुआ है. सूरज दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज है और बल्लेबाजी भी अच्छा करते हैं. सूरज विगत 3 वर्षों से पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन से खेल रहे हैं. गरीब परिवार मे जन्मे सूरज बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. वहीं सूरज ने अपने खेल का श्रेय अपने पिता पवन चंद और माता को दिया है. वर्तमान में सूरज के कोच राजिंदर सिंह उन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं.
पढ़ें-कुमाऊं कमिश्नर ने खेल स्टेडियम का किया निरीक्षण, बच्चे बोले- अंधेरे में खेलते हैं बैडमिंटन
खेल प्रेमियों में खुशी की लहर: सूरज चंद का उत्तराखंड क्रिकेट टीम में चयन होने से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. उत्तराखंड क्रिकेट टीम आज झारखंड के लिए रवाना हो रही है. सूरज के चयन पर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, भूपाल सिंह चुफाल, कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट, पूर्व महिला क्रिकेटर हेमा मेहता, राजिंदर गुररौ, रमेश कसनियाल, मनोज कुमार, कैलाश चंद, नवीन पुनेठा, हरीश जोशी, अभय जोशी, रविन्द्र डसीला, ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित तमाम लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं.