ETV Bharat / state

हल्द्वानी में 4 हजार परिवारों को बेघर होने का डर! लोगों ने सड़कों पर मांगी दुआएं, 24 को आएगा SC का फैसला - वनभूलपुरा

Decision on Haldwani Railway case tomorrow सुप्रीम कोर्ट कल हल्द्वानी रेलवे मामले पर अपना फैसला सुनाएगा. फैसले से पूर्व की रात हल्द्वानी में हजारों लोगों ने इकट्ठा होकर अल्लाह से अपने पक्ष में फैसला आने की दुआ मांगी.

haldwani
हल्द्वानी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 23, 2024, 11:01 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी के बहुचर्चित रेलवे प्रकरण मामले की बुधवार 24 जनवरी को सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होनी है. सुनवाई से ठीक पहले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. जिसको लेकर मंगलवार देर शाम हजारों की तादाद में पीड़ितों ने वनभूलपुरा क्षेत्र में कड़कती ठंड के बीच रो-रोकर अल्लाह से अपने पक्ष में सुनवाई की दुआ की और रेलवे प्रकरण से निजात दिलाने की प्रार्थना की.

दरअसल, वनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए हाईकोर्ट के फैसले के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में है. जहां बुधवार 24 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से मामले पर फैसला आना है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ठीक पहले हजारों की संख्या में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्गों घर से बाहर निकले और इकट्ठा होकर एक साथ अल्लाह से रेलवे प्रकरण से निजात दिलाने की दुआ मांगी. लोगों का कहना है कि अब सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद है.
ये भी पढ़ेंः Railway Land Encroachment: 8 हफ्ते और नहीं टूटेंगे वनभूलपुरा के 4000 से ज्यादा घर, SC में अब 2 मई को सुनवाई

ये है मामला: हल्द्वानी के वनभूलपुरा में रेलवे की 29 एकड़ जमीन पर लोग रहते हैं. हाईकोर्ट के अतिक्रमण हटाने का आदेश रेलवे को दिया. रेलवे ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण खाली करने के निर्देश दिए. जनवरी 2023 में अतिक्रमणकारियों को 1 हफ्ते के अंदर यानी 9 जनवरी तक कब्जा हटाने को कहा था. उत्तराखंड हाईकोर्ट ने इस अवैध कब्जे को गिराने का आदेश दिया था. इसके बाद करीब 4 हजार से अधिक कच्चे-पक्के मकानों को तोड़ा जाना था. लेकिन कोर्ट के आदेश के खिलाफ कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. पूरे मामले में सुनवाई के बाद 24 जनवरी 2024 को कल सुप्रीम कोर्ट से फैसला आना है.

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी के बहुचर्चित रेलवे प्रकरण मामले की बुधवार 24 जनवरी को सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होनी है. सुनवाई से ठीक पहले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. जिसको लेकर मंगलवार देर शाम हजारों की तादाद में पीड़ितों ने वनभूलपुरा क्षेत्र में कड़कती ठंड के बीच रो-रोकर अल्लाह से अपने पक्ष में सुनवाई की दुआ की और रेलवे प्रकरण से निजात दिलाने की प्रार्थना की.

दरअसल, वनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए हाईकोर्ट के फैसले के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में है. जहां बुधवार 24 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से मामले पर फैसला आना है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ठीक पहले हजारों की संख्या में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्गों घर से बाहर निकले और इकट्ठा होकर एक साथ अल्लाह से रेलवे प्रकरण से निजात दिलाने की दुआ मांगी. लोगों का कहना है कि अब सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद है.
ये भी पढ़ेंः Railway Land Encroachment: 8 हफ्ते और नहीं टूटेंगे वनभूलपुरा के 4000 से ज्यादा घर, SC में अब 2 मई को सुनवाई

ये है मामला: हल्द्वानी के वनभूलपुरा में रेलवे की 29 एकड़ जमीन पर लोग रहते हैं. हाईकोर्ट के अतिक्रमण हटाने का आदेश रेलवे को दिया. रेलवे ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण खाली करने के निर्देश दिए. जनवरी 2023 में अतिक्रमणकारियों को 1 हफ्ते के अंदर यानी 9 जनवरी तक कब्जा हटाने को कहा था. उत्तराखंड हाईकोर्ट ने इस अवैध कब्जे को गिराने का आदेश दिया था. इसके बाद करीब 4 हजार से अधिक कच्चे-पक्के मकानों को तोड़ा जाना था. लेकिन कोर्ट के आदेश के खिलाफ कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. पूरे मामले में सुनवाई के बाद 24 जनवरी 2024 को कल सुप्रीम कोर्ट से फैसला आना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.