ETV Bharat / state

भिवानी के पालुवास गांव को 23 साल बाद मिलेगी लंबित 400 करोड़ की संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश - Paluvas village land - PALUVAS VILLAGE LAND

Paluvas village land: भिवानी के लाठियां वाला जोहड़ के पास की करीब 37 एकड़ विवादित जमीन पर भिवानी जिला प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर पंचायत को कब्जा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Paluvas village land
Paluvas village land (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 6, 2024, 6:18 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 12:59 PM IST

भिवानी: हरियाणा में भिवानी के साथ लगते गांव पालुवास की 400 करोड़ से अधिक की संपत्ति का मालिकाना हक अब गांव पालुवास की पंचायत को मिलने वाला है. इसको लेकर कोर्ट के आदेशों पर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भिवानी के लाठियां वाला जोहड़ के पास की करीब 37 एकड़ विवादित जमीन पर भिवानी जिला प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर पंचायत को कब्जा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

यहां फिलहाल महाराणा प्रताप ट्रस्ट के महाराणा प्रताप महिला कॉलेज, महाराणा प्रताप कॉलेज ऑफ एजुकेशन बीएड कॉलेज व बिट्स इंटरनेशनल स्कूल चल रहे हैं. यह जमीन भी लीज पर दी गई है. अब इस पैसे का प्रयोग पालुवास ग्राम पंचायत अपने गांव के विकास में कर सकेगी.

फिलहाल पंचायत को खाली जमीन सौंपी गई है और यह तय हुआ है कि ट्रस्ट अब पंचायत को कब्जा देगा. ट्रस्ट की और से लोन आदि मामले निपटाए जाएंगे और नए एडमिशन कॉलेजों में नहीं किए जाएंगे. कब्जा कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही. पंचायत का कहना है कि इस जगह इस बारे में भिवानी जिला के गांव पालुवास की सरपंच पूजा, पंच सतपाल व ग्रामीण महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यह जमीन करीब 237 कनाल है. जिसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपये के करीब है.

इस जमीन पर गलत तरीके से कब्जा कर लिया गया था. पिछले 23 साल से केस कोर्ट में था. अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला पंचायत के हक में हुआ है. उन्होंने बताया कि वे आज यहां कब्जा लेने आए और भविष्य में इस जगह का बच्चों के हित में और ग्राम पंचायत के विकास में प्रयोग किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस जमीन का बेहतर उपयोग किया जाएगा और वहां से होने वाली आव को गांव के विकास में प्रयोग किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: प्लाट देने के नाम पर शिक्षक को लगाया लाखों रुपये का चूना, पैसे मांगने पर आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग, विदेशी नंबर से मांगी गई 50 लाख रुपये की रंगदारी - Firing in Kurukshetra

भिवानी: हरियाणा में भिवानी के साथ लगते गांव पालुवास की 400 करोड़ से अधिक की संपत्ति का मालिकाना हक अब गांव पालुवास की पंचायत को मिलने वाला है. इसको लेकर कोर्ट के आदेशों पर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भिवानी के लाठियां वाला जोहड़ के पास की करीब 37 एकड़ विवादित जमीन पर भिवानी जिला प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर पंचायत को कब्जा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

यहां फिलहाल महाराणा प्रताप ट्रस्ट के महाराणा प्रताप महिला कॉलेज, महाराणा प्रताप कॉलेज ऑफ एजुकेशन बीएड कॉलेज व बिट्स इंटरनेशनल स्कूल चल रहे हैं. यह जमीन भी लीज पर दी गई है. अब इस पैसे का प्रयोग पालुवास ग्राम पंचायत अपने गांव के विकास में कर सकेगी.

फिलहाल पंचायत को खाली जमीन सौंपी गई है और यह तय हुआ है कि ट्रस्ट अब पंचायत को कब्जा देगा. ट्रस्ट की और से लोन आदि मामले निपटाए जाएंगे और नए एडमिशन कॉलेजों में नहीं किए जाएंगे. कब्जा कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही. पंचायत का कहना है कि इस जगह इस बारे में भिवानी जिला के गांव पालुवास की सरपंच पूजा, पंच सतपाल व ग्रामीण महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यह जमीन करीब 237 कनाल है. जिसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपये के करीब है.

इस जमीन पर गलत तरीके से कब्जा कर लिया गया था. पिछले 23 साल से केस कोर्ट में था. अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला पंचायत के हक में हुआ है. उन्होंने बताया कि वे आज यहां कब्जा लेने आए और भविष्य में इस जगह का बच्चों के हित में और ग्राम पंचायत के विकास में प्रयोग किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस जमीन का बेहतर उपयोग किया जाएगा और वहां से होने वाली आव को गांव के विकास में प्रयोग किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: प्लाट देने के नाम पर शिक्षक को लगाया लाखों रुपये का चूना, पैसे मांगने पर आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग, विदेशी नंबर से मांगी गई 50 लाख रुपये की रंगदारी - Firing in Kurukshetra

Last Updated : Jul 8, 2024, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.