ETV Bharat / state

सीएम योगी की जनसभा में बुलडोजर लेकर पहुंचे समर्थक, योगी बोले-कांग्रेस और सपा वाले देश का कर देंगे इस्लामीकरण - Yogi election meeting in Etah

एटा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी ने सपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कहा कि इन दोनों पार्टियों को वोट देना महापाप है. कांग्रेस और सपा देश का इस्लामीकरण कर देंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 5:10 PM IST

Updated : May 2, 2024, 9:23 PM IST

एटा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी ने सपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

एटा : जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी ने सपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कहा कि इन दोनों पार्टियों को वोट देना महापाप है. कांग्रेस और सपा देश का इस्लामीकरण कर देंगी. कहा कि ये वही पार्टियां हैं जिन्होंने कल्याण सिंह के निधन पर जाना तो दूर, एक शब्द भी संवेदना में नहीं कहे. योगी ने कहा कि एक तरफ रामंदिर बना तो दूसरी तरफ माफिया का रामनाम सत्य हो गया. इस दौरान योगी ने मोदी सरकार की योजनाएं भी गिनाईं. इस दौरान योगी के समर्थन में कार्यकर्ता बुलडोजर पर नजर आए.

भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस-सपा गठबंधन सावधान रहें. कहा कि पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो देश में जगह-जगह विस्फोट होते थे. वाराणसी, लखनऊ में विस्फोट हुए. नक्सलवाद की समस्या थी. जबसे मोदी सरकार आई है तो आतंकवाद, नक्सलवाद नियंत्रित हुआ है. अब कहीं पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान कहता है ये हमने नहीं किया है.

योगी ने कहा कि कांग्रेस और सपा से सावधान हो जाइए. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि मुसलमानों को आरक्षण देंगे. यह आरक्षण आपके आरक्षण में से ही दिया जाएगा. जबकि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने कहा था कि देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए. कांग्रेस आरक्षण में सेंध लगाना चाहती है. कांग्रेस कहती है कि जब सत्ता में आएंगे तो अल्पसंख्यकों को उनकी पसंद के खानपान की छूट मिलेगी. सवाल उठाया कि ऐसा कौन सा भोजन है जो बहुसंख्यक समाज नहीं खाता. योगी ने कहा कि क्या आप गोहत्या करने देंगे. सपा और कांग्रेस को दिया जाने वाला वोट महापाप का कारण बनेगा. कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण का हिस्सा देने की बात कहती है. देश का इस्लामीकरण, तालिबानीकरण करके विभाजित करने का प्रयास कर रही है.

कहा कि बाबूजी कल्याण सिंह का सपना साकार हुआ है. अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण हुआ है. एक ओर मंदिर बना तो दूसरी और माफिया का राम नाम सत्य हो गया. सीएम योगी ने कहा कि बाबूजी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के विकास के लिए एटा लोकसभा से राजवीर सिंह राजू भैया को वोट दें. योगी ने राजूपाल हत्याकांड की लोगों को याद दिलाई. कहा कि उमेश पाल की हत्या करने वाले माफिया मिट्टी में मिल गए.

सीएम ने मोदी सरकार में लोगों को लाभ दिलाने वाली योजनाएं भी बताईं. कहा कि 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दिया जा रहा है. 60 लाख लोगों को आयुष्मान का लाभ मिल रहा है. 50 करोड़ लोगों को जनधन खाते से जोड़ा गया. 12 करोड़ लोगों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिला, 10 करोड़ लोगों को उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस की सुविधा मिली.

एटा के सैनिक पड़ाव मैदान पर भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह के पक्ष मे चुनावी जनसभा के दौरान बुलडोजरों की भरमार दिखी. कार्यकर्ता बुलडोजरों पर सवार होकर नारेबाजी करते हुए नज़र आए.

फिरोजाबाद : योगी ने साधा विरोधियों पर निशाना, कहा-औरंगजेब के नए अवतार हैं कांग्रेस-सपा के लोग

योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को फिरोजाबाद के सिरसागंज इलाके में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. कहा कि जो लोग हमारी विरासत का सम्मान करने की बजाय उस पर टैक्स लगाना चाहते हों, ऐसे लोगों को हम गले का हार क्यों बनाएंगे. कहा कि कांग्रेस औऱ सपा के लोग औरंगजेब का नया अवतार हैं, जो कि जजिया कर जैसा विरासत टैक्स लगाना चाहते है. उन्होंने देश की बागडोर तीसरी बार पीएम मोदी को सौंपने का आव्हान किया और बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह के लिए वोट मांगे. कहा कि यही कांग्रेस के लोग कहते थे कि भगवान राम हुए ही नहीं, समाजवादी पार्टी के लोग कहते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता और बहन जी के हाथी का तो बोलना ही क्या, उसकी अपनी चाल है. इसीलिए मैं आपसे कहने आया हूं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो गया है. काशी में काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण हो गया है. आपने उच्च न्यायालय के फैसले को भी पढ़ा होगा. न्यायालय ने कल एक बात और कही है कि मथुरा में जितनी भूमि है, वह केशव देव की भूमि है. भगवान कृष्ण की भूमि है.

यह भी पढ़ें : शिवपाल का सीएम योगी पर पलटवार, बोले- बाबाजी कपड़ों से संत, लेकिन संतो का ज्ञान नहीं - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : 'पश्चिम बंगाल को हिंदू विहीन बनाने की हो रही साजिश' - Yogi Adityanath In West Bengal

एटा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी ने सपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

एटा : जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी ने सपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कहा कि इन दोनों पार्टियों को वोट देना महापाप है. कांग्रेस और सपा देश का इस्लामीकरण कर देंगी. कहा कि ये वही पार्टियां हैं जिन्होंने कल्याण सिंह के निधन पर जाना तो दूर, एक शब्द भी संवेदना में नहीं कहे. योगी ने कहा कि एक तरफ रामंदिर बना तो दूसरी तरफ माफिया का रामनाम सत्य हो गया. इस दौरान योगी ने मोदी सरकार की योजनाएं भी गिनाईं. इस दौरान योगी के समर्थन में कार्यकर्ता बुलडोजर पर नजर आए.

भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस-सपा गठबंधन सावधान रहें. कहा कि पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो देश में जगह-जगह विस्फोट होते थे. वाराणसी, लखनऊ में विस्फोट हुए. नक्सलवाद की समस्या थी. जबसे मोदी सरकार आई है तो आतंकवाद, नक्सलवाद नियंत्रित हुआ है. अब कहीं पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान कहता है ये हमने नहीं किया है.

योगी ने कहा कि कांग्रेस और सपा से सावधान हो जाइए. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि मुसलमानों को आरक्षण देंगे. यह आरक्षण आपके आरक्षण में से ही दिया जाएगा. जबकि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने कहा था कि देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए. कांग्रेस आरक्षण में सेंध लगाना चाहती है. कांग्रेस कहती है कि जब सत्ता में आएंगे तो अल्पसंख्यकों को उनकी पसंद के खानपान की छूट मिलेगी. सवाल उठाया कि ऐसा कौन सा भोजन है जो बहुसंख्यक समाज नहीं खाता. योगी ने कहा कि क्या आप गोहत्या करने देंगे. सपा और कांग्रेस को दिया जाने वाला वोट महापाप का कारण बनेगा. कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण का हिस्सा देने की बात कहती है. देश का इस्लामीकरण, तालिबानीकरण करके विभाजित करने का प्रयास कर रही है.

कहा कि बाबूजी कल्याण सिंह का सपना साकार हुआ है. अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण हुआ है. एक ओर मंदिर बना तो दूसरी और माफिया का राम नाम सत्य हो गया. सीएम योगी ने कहा कि बाबूजी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के विकास के लिए एटा लोकसभा से राजवीर सिंह राजू भैया को वोट दें. योगी ने राजूपाल हत्याकांड की लोगों को याद दिलाई. कहा कि उमेश पाल की हत्या करने वाले माफिया मिट्टी में मिल गए.

सीएम ने मोदी सरकार में लोगों को लाभ दिलाने वाली योजनाएं भी बताईं. कहा कि 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दिया जा रहा है. 60 लाख लोगों को आयुष्मान का लाभ मिल रहा है. 50 करोड़ लोगों को जनधन खाते से जोड़ा गया. 12 करोड़ लोगों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिला, 10 करोड़ लोगों को उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस की सुविधा मिली.

एटा के सैनिक पड़ाव मैदान पर भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह के पक्ष मे चुनावी जनसभा के दौरान बुलडोजरों की भरमार दिखी. कार्यकर्ता बुलडोजरों पर सवार होकर नारेबाजी करते हुए नज़र आए.

फिरोजाबाद : योगी ने साधा विरोधियों पर निशाना, कहा-औरंगजेब के नए अवतार हैं कांग्रेस-सपा के लोग

योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को फिरोजाबाद के सिरसागंज इलाके में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. कहा कि जो लोग हमारी विरासत का सम्मान करने की बजाय उस पर टैक्स लगाना चाहते हों, ऐसे लोगों को हम गले का हार क्यों बनाएंगे. कहा कि कांग्रेस औऱ सपा के लोग औरंगजेब का नया अवतार हैं, जो कि जजिया कर जैसा विरासत टैक्स लगाना चाहते है. उन्होंने देश की बागडोर तीसरी बार पीएम मोदी को सौंपने का आव्हान किया और बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह के लिए वोट मांगे. कहा कि यही कांग्रेस के लोग कहते थे कि भगवान राम हुए ही नहीं, समाजवादी पार्टी के लोग कहते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता और बहन जी के हाथी का तो बोलना ही क्या, उसकी अपनी चाल है. इसीलिए मैं आपसे कहने आया हूं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो गया है. काशी में काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण हो गया है. आपने उच्च न्यायालय के फैसले को भी पढ़ा होगा. न्यायालय ने कल एक बात और कही है कि मथुरा में जितनी भूमि है, वह केशव देव की भूमि है. भगवान कृष्ण की भूमि है.

यह भी पढ़ें : शिवपाल का सीएम योगी पर पलटवार, बोले- बाबाजी कपड़ों से संत, लेकिन संतो का ज्ञान नहीं - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : 'पश्चिम बंगाल को हिंदू विहीन बनाने की हो रही साजिश' - Yogi Adityanath In West Bengal

Last Updated : May 2, 2024, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.