ETV Bharat / state

बाइक से घर लौट रहे दोस्तों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, थम की दोनों की सांसे - supaul road accident

Supaul Road Accident: सुपौल में सड़क हादसा हुआ है. बाइक सवार दो युवकों को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया.

सुपौल में सड़क हादसा
सुपौल में सड़क हादसा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 13, 2024, 11:04 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. प्रतापगंज थाना क्षेत्र के एनएच 57 बेलही पुल के पास बेकाबू ट्रक ने दो बाइक सवार दो युवक की जान चली गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे परिजन अपने जिगर के टुकड़े का शव देख दहाड़ मारकर रोने लगे. जिसे स्थानीय लोगों ने काबू किया.

सड़क हादसे में दो युवक की मौत: बताया जाता है कि बाइक एनएच 57 पर सिमराही की ओर से तेज गति से आ रही एक ट्रक ने दोनों सवार को कुचल डाला. बेकाबू ट्रक करीब 20 से 25 मीटर घसीटते रही.भीड़ देखते ही ट्रक छोड़ ड्राइवर व खलासी फरार हो गये. बताया कि एक युवक की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई. इस बीच डायल 112 पुलिस पर लोगों की नजर पड़ी. लोगों ने हाथ देकर पुलिस से मदद की गुहार लगायी. लेकिन पुलिस की गाड़ी नहीं रूकी.

सड़क जाम कर किया प्रदर्शन: घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से जाम समाप्त की अपील करने लगे. लेकिन जाम में शामिल लोग उक्त स्थल पर अक्सर दुर्घटना होने की बात कह मौके पर वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर डटे रहे. जाम के करीब चार घंटे बाद बीडीओ, सीओ व जनप्रतिनिधि पहुंचे. जिसके समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए.

"सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई है. सूचना पर डायल 112 वाहन पहुंची थी लेकिन वाहन नहीं रूकी. दोनों शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है." - प्रमोद झा, थानाध्यक्ष

बाइक से दोस्त के घर जा रहे थे: मृतक युवक की पहचान चिलौनी उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 03 बेलही गांव निवासी नरेश यादव के 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ़ छोटू कुमार और छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीनियां गांव निवासी जयकिशोर यादव के 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार यादव के रूप में की गई.घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अमित कुमार अपने दोस्त राहुल कुमार के साथ उसके घर लक्ष्मीनिया गांव बाइक से जा रहे थे.

सुपौल: बिहार के सुपौल में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. प्रतापगंज थाना क्षेत्र के एनएच 57 बेलही पुल के पास बेकाबू ट्रक ने दो बाइक सवार दो युवक की जान चली गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे परिजन अपने जिगर के टुकड़े का शव देख दहाड़ मारकर रोने लगे. जिसे स्थानीय लोगों ने काबू किया.

सड़क हादसे में दो युवक की मौत: बताया जाता है कि बाइक एनएच 57 पर सिमराही की ओर से तेज गति से आ रही एक ट्रक ने दोनों सवार को कुचल डाला. बेकाबू ट्रक करीब 20 से 25 मीटर घसीटते रही.भीड़ देखते ही ट्रक छोड़ ड्राइवर व खलासी फरार हो गये. बताया कि एक युवक की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई. इस बीच डायल 112 पुलिस पर लोगों की नजर पड़ी. लोगों ने हाथ देकर पुलिस से मदद की गुहार लगायी. लेकिन पुलिस की गाड़ी नहीं रूकी.

सड़क जाम कर किया प्रदर्शन: घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से जाम समाप्त की अपील करने लगे. लेकिन जाम में शामिल लोग उक्त स्थल पर अक्सर दुर्घटना होने की बात कह मौके पर वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर डटे रहे. जाम के करीब चार घंटे बाद बीडीओ, सीओ व जनप्रतिनिधि पहुंचे. जिसके समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए.

"सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई है. सूचना पर डायल 112 वाहन पहुंची थी लेकिन वाहन नहीं रूकी. दोनों शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है." - प्रमोद झा, थानाध्यक्ष

बाइक से दोस्त के घर जा रहे थे: मृतक युवक की पहचान चिलौनी उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 03 बेलही गांव निवासी नरेश यादव के 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ़ छोटू कुमार और छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीनियां गांव निवासी जयकिशोर यादव के 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार यादव के रूप में की गई.घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अमित कुमार अपने दोस्त राहुल कुमार के साथ उसके घर लक्ष्मीनिया गांव बाइक से जा रहे थे.

ये भी पढ़ें

यात्रियों से भरी ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, 2 महिला समेत 4 लोगों की मौत, शिवचर्चा से लौट रहे थे सभी - ROAD ACCIDENT IN SUPAUL

सुपौल में मेला देखने जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, दो की स्थिति नाजुक - Supaul road accident

सुपौल में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत, नाराज लोगों ने काटा बवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.