वाराणसीः शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके में अचानक सड़क धंसने से लोग सहम गए. जी हां, वाराणसी के सिगरा से रथयात्रा जाने वाले मार्ग पर अचानक सड़क धंस गई. शुक्र है कि सड़क धंसने के मात्र 5 मीटर दूरी पर ट्रैफिक रुक गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था. करीब 8 से 10 फीट तक हुए इस गढ्ढे के कारण यातायात प्रभावित रहा.
वहीं, मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही ट्रैफिक सिग्नल रेड हुआ वैसे ही सड़क धंसी है. ये तो अच्छा रहा कि रेड लाइट की वजह से ट्रैफिक रुकी हुआ थी नही तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, मौके पर ट्रैफिक एसीपी विकास श्रीवास्तव समेत अन्य पुलिस बल पहुंच ट्रैफिक के रूट को डायवर्ट करते हुए यातायात चालू कराया. वहीं मौके पर जलकल विभाग के अधिकारी समेत अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए है.इस संबंध में एसीपी ट्रैफिक विकास श्रीवास्तव ने बताया कि यहां सड़क धंस गई है. सड़क चौराहे पर धंस गई है और एक जगह से धंसने की आशंका है.
हम लोग इसलिए रुट डायवर्जन करा रहे है. कुछ ही देर में इस मार्ग पर कंप्लीट डायवर्जन करा दिया जाएगा जिससे कोई भी दुर्घटना न हो. वहीं, मौके पर कोई हादसा नही हुआ है.जलकल विभाग के अधिकारी ओपी सिंह ने बताया कि जैसे ही हम लोगों को सूचना मिली वैसे ही तत्काल हम वहां पहुंचे. बैरिकेडिंग कर दी गई है. मरम्मत का कार्य चालू होने जा रहा है. वहीं, गढ्ढे की लंबाई और चौड़ाई 2-2 मीटर के आसपास है. जल्द ही इसकी मरम्मत कर ली जाएगी.
इसी तरह हाल में ही राजधानी लखनऊ के विकास नगर में थाने के पास बारिश के चलते सड़क धंस गई, जिसमें बड़ा गड्ढा हो गया. एक कार हादसे का शिकार होते होते बच गई थी. कार गड्ढे में लटक गई थी.
ये भी पढ़ें: बारिश से लखनऊ में धंसी सड़क, कार आधी लटकी, देखें VIDEO