सिरसा: हरियाणा में राजनीतिक उठापटक जारी है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदल का दौर भी जारी है. हाल ही में कांग्रेस की पूर्व नेता किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी बीजेपी में शामिल हुई हैं. जिसके बाद सियासी बयानबाजियां भी शुरू हो गई है. ऐसे में बीजेपी नेता सुनीता दुग्गल का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि किरण चौधरी और उनकी बेटी के साथ कांग्रेस में नाइंसाफी हुई है. इस दौरान किरण चौधरी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एक परिवार को ही बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कैसा बर्ताव होता है, इसका सबूत मिल गया है.
कांग्रेस में तंग हो चुके हैं नेता: वहीं, सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा भी कांग्रेस की अंतर्कलह का जिक्र कर चुकी है. कांग्रेस में सीनियर लीडरशिप की कोई कद्र नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत राव, भिवानी सांसद धर्मवीर सिंह भी दस साल पहले ही कांग्रेस से तंग आकर बीजेपी में शामिल हुए थे. आज ये सभी नेता बीजेपी में सहज महसूस कर रहे हैं.
'बीजेपी में शामिल होंगे कांग्रेस के कई दिग्गज': सुनीता दुग्गल ने दावा किया कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के और भी दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल होंगे. कांग्रेस में इंसाफ नहीं मिलने वाले लोग जल्द बीजेपी में शामिल होंगे. जिन नेताओं के साथ कांग्रेस में सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है वो भी जल्दी बीजेपी में शामिल होंगे. बीजेपी में शामिल होने वाले सभी नेताओं का स्वागत किया जाएगा.
विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा की जाहिर: हरियाणा में नायब सैनी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार अच्छा काम कर रही है. दूसरी बार भी नायब सैनी ही सीएम बनेंगे. इस दौरान पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने विधानसभा चुनाव लड़ने की भी इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा कि पार्टी चाहेगी तो हुक्म स्वीकार होगा.