मेरठ: हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरण मामले में शनिवार रात पुलिस ने एक आरोपी अर्जुन कर्णवाल को हिरासत में लिया था. रविवार को अर्जुन का मेडिकल चेकअप होना था. पुलिस के मुताबिक उसे चेकअप कराने के लिये ले जाया जा रहा था, तभी कर्णवाल ने दारोगा की पिस्टल निकालकर उस पर फायरिंग कर दी. बचते हुए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी घायल हो गया. पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.
मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा के मुताबिक लालकुर्ती इलाके में मेडिकल के लिए ले जाते अभियुक्त अर्जुन कर्णवाल ने भागने का प्रयास किया. अभियुक्त कर्णवाल ने सब इंस्पेक्टर की गन छीन ली. जिसपर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया. इस पर आरोपी अर्जुन कर्णवाल ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं, पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त अर्जुन को गोली लगी है.
गोली लगने से घायल अर्जुन कर्णवाल को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया है. एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने बताया कि इसको सुनील पाल अपहरण मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस अभियुक्त के पास से अपहरण में इस्तेमाल हुई स्कोर्पियो ओर सवा दो लाख रुपये बरामद किए गए हैं. बताया कि इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है. बताया कि ये बिजनौर का गैंग है, जो कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. इस पूरे मामले में सुनील पाल से सम्पर्क किया गया है. इसमें उनके बयानों के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.