लखनऊ: राजधानी में भाजपा लखनऊ महानगर बूथ अध्यक्ष सम्मेलन रविवार को सिटी मांटेसरी स्कूल की गोमती नगर विस्तार शाखा में हुआ. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि बड़े लंबे समय के बाद उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं से मिलने का मौका मिला. बूथ ही हमारी ताकत है. बूथ अध्यक्ष हमको 400 पार के आंकड़े तक पहुंचाएंगे.
सुनील बंसल ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ कैसे काम करना है. यहां की परिस्थितियों को समझ कर सभी को कैसे सक्रिय करना है, हमें इसका अनुभव है. जब मैं पहली बार उत्तर प्रदेश आया तो पार्टी के बहुत वरिष्ठ नेता ने मुझको समझाया.
उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में संगठन का कार्य करने के लिए आया हूं. जितना तुम नीचे जाओगे, उतना भारतीय जनता पार्टी का संगठन समझ में आएगा. जब मैंने प्रयास करना शुरू किया तो, मुझे समझ में आया कि संगठन के कार्यकर्ताओं की एक बहुत बड़ी ताकत है, जिसका समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है. जब मैं नीचे गया तो, बूथ लेवल तक के कार्यकर्ता की मेहनत से उत्तर प्रदेश के संगठन देश में अहम भूमिका में हैं. नमो ऐप, विकसित भारत एम्बेसडर जैसे हर अभियान में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है.
सुनील बंसल ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने सभी वर्गों और सामाज को समान रूप से योजनाओं को लाभ देने का कार्य किया है. हमने पिछले 10 वर्षों में अपनी विरासत को भी आगे बढ़ने का काम किया है. चुनाव में हमारा जीतना तो महत्वपूर्ण है. चुनाव जीतने में आप सभी बूथ अध्यक्षों का बड़ा महत्व है.
हमारे पास आज मोदी जैसा नेतृत्व है
उन्होंने कहा कि हमारे पास पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे सशक्त लीडर हैं. पूरी दुनिया को नेतृत्व प्रदान करने वाली टीम हमारे पास है और चुनाव प्रबंधन की भी बड़ी टीम है. 10 साल के कार्यों की एक बहुत बड़ी पोटली है. विकास के कामों की और मुद्दों की और आप जैसे कार्यकर्ताओं की बड़ी टीम भी हमारे पास है. 18 करोड़ सदस्य हैं और बूथ पर काम करने वाले 3 करोड़ से ज्यादा कर्मठ कार्यकर्ता हैं.
वहीं, इस दौरान वरिष्ठ नेता नीरज सिंह को विकसित भारत एम्बेसडर में साप्ताहिक रूप में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. नीरज सिंह के मार्गदर्शन में बूथ अध्यक्षों को बूथ संख्या के अनुसार प्रवेशिका के क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से एंट्री कराई गई और बूथ संख्या और विधानसभा बार ही 1893 बूथ अध्यक्षों को व्यवस्थित रूप से बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई.
बूथ के कार्यकर्ता भाजपा की असली ताकत
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ लोकसभा में कुल 1893 बूथ, 457 पोलिग, 89 वार्ड, 334 शक्ति केंद्र हैं. 21 मंडलों में 1508 ए श्रेणी के बूथ हैं, बी श्रेणी के 161, सी के 224 है. इसमें सभी बूथ अध्यक्ष गठित हो चुके हैं और अपनी बूथ संख्या, विधानसभा वार सुनिश्चित सीट पर उपस्थित है और लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह को ऐतिहासिक मतों से विजय बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को 400 पर का लक्ष्य यदि कोई दिला सकता है तो, वह पार्टी का बूथ अध्यक्ष ही दिला सकता है. प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि आप सब बूथ के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की असली ताकत हैं.