मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर में 22 से 28 मार्च तक राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला मनाया जाएगा. वहीं, 13 से 17 अप्रैल तक राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का आयोजन होगा. जिसको लेकर एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान एसडीएम ने बैठक में मेले की आय-व्यय एवं अन्य प्रबंधों का ब्यौरा प्रस्तुत किया. एसडीएम ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी नलवाड़ मेला और सुकेत देवता मेला धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान एसडीएम ने मेले में पधारने वाले देवी-देवताओं और देवलुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए. एसडीएम ने बताया कि इस साल मेले की स्मारिका के साथ-साथ देवी-देवताओं की ऐतिहासिक किताब भी छापी जाएगी.
मेले में होगी 6 सांस्कृतिक संध्याएं
एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने बताया कि इस साल नलवाड़ मेला किसान मेले के रूप में मनाया जाएगा. मेले में 6 सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होगा. जो कि जवाहर पार्क सुंदरनगर में आयोजित होंगी. इसमें हिमाचल के बॉलीवुड कलाकार, पंजाबी कलाकार व हास्य कवि धमाल मचाएंगे. इस साथ ही नलवाड़ व देवता मेले में फ्री मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जाएगा. किसान मेले के दौरान कृषि, उद्यान, मत्स्यपालन, पशुपालन, वन व उद्योग विभाग के विशेषज्ञों द्वारा फ्री ट्रेनिंग कैंप और सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. किसानों के लिए कृषि उपकरण व खाद बनाने वाली कंपनियां प्रदर्शनी लगाएंगी. पशुपालन विभाग द्वारा कैटल और डॉग शो का आयोजन किया जाएगा.
"इस बार 'सुंदरनगर अगेंस्ट ड्रग्स' थीम के साथ मेले में खेल कंपटीशन, कुश्ती, पेंटिंग, साइकिल रेस, पुरुषों के लिए बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन, महिलाओं के लिए ब्यूटी कंपटीशन, बच्चों के लिए पढ़ाई संबंधी क्विज आदि कंपटीशन करवाई जाएगी. वहीं, फूड फेस्टिवल में सुंदरनगर बस अड्डे के पास सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे. सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार धनराशि प्रदान की जाएगी." - गिरीश समरा, एसडीएम सुंदरनगर
एसडीएम सुंदरनगर ने बताया कि राज्य स्तरीय नलवाड़ और देवता मेला सुंदरनगर-2024 के सफल आयोजन के लिए विभिन्न उप-समितियां का गठन किया. इसके अलावा उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं और विभिन्न विभागों की मेले के सफल आयोजन में बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. बैठक में मेले के आयोजन को लेकर बनाई गई समितियां और उप समितियों के सदस्यों ने मेले के सफल आयोजन के लिए सुझाव दिए.