Surya ka rashi parivartan : सूर्य देव को ग्रहों का राजा माना जाता है. सूर्य आत्मा के कारक, साहस और तेज के प्रतीक माने जाते हैं, और दिसंबर के मध्य में सूर्य देव भी राशि परिवर्तन करेंगे. सूर्य के राशि परिवर्तन से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है, या यूं कहें कि उनका भाग्य भी सूर्य की तरह चमक सकता है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि सूर्य इस बार 15 दिसंबर को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. सूर्य वर्तमान में वृश्चिक राशि में हैं और 15 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य 13 जनवरी 2025 तक धनु राशि में ही रहेंगे.
सूर्य का राशि परिवर्तन, चमकेगी 4 राशियों की किस्मत
सूर्य का धनु राशि में गोचर होने जा रहा है और धनु राशि का स्वामी गुरु है, जिससे इसका विशेष असर होगा. सूर्य का राशि परिवर्तन कई राशियों की किस्मत बदल सकता है. खासतौर पर मिथुन, सिंह, धनु और कुंभ राशि के जातकों के लिए यह गोचर भाग्य बदलने वाला होगा.
सूर्य के राशि परविर्तन का सिंह राशि पर असर
सिंह राशि की बात करें तो सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह राशि परिवर्तन पंचम भाव में होने जा रहा है, जो बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. सूर्य सिंह राशि के स्वामी हैं, ऐसे में इनका गोचर सिंह राशि के जातकों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है. 15 दिसंबर को जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे तो सिंह राशि के पंचम भाव पर सूर्य का असर होगा. इससे सिंह राशि के जातकों के लिए बेहतर समय की शुरुआत होगी. नौकरी, व्यापार आदि में तरक्की के योग बनेंगे. जॉब में प्रमोशन और खेती किसानी के क्षेत्र में विशेष लाभ के योग बनेंगे.
सूर्य के राशि परविर्तन का मिथुन राशि पर असर
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने से मिथुन राशि पर भी असर होगा और बहुत लाभकारी समय उनके लिए आएगा. इनका समय परिवर्तन देखने को मिलेगा, क्योंकि सूर्य के तेज की तरह उनकी किस्मत भी बदल सकती है. मिथुन राशि के जातकों को किसी बिजनेसडील से बड़ा प्रॉफिट हो सकता है. स्वास्थ्य के लिहाज से ये समय अच्छा रहने वाला है, समाज और परिवार में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. कुल मिलाकर सूर्य का ये राशि परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों के लिए बेहतर साबित हो सकता है.
सूर्य के राशि परविर्तन का धनु राशि पर असर
सूर्य का धनु राशि में प्रवेश करना धनु राशि के लिए कई लाभकारी परिवर्तन लेकर आएगा. लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे होंगे. जो काम बनते-बनते बिगड़ जाते थे, वे संभलने लगेंगे. रहे थे वह सारे कार्य संभल जाएंगे सूर्य धनु राशि में प्रवेश करने से धनु राशि के जातकों का लाभ ही लाभ योग होगा.
सूर्य के राशि परविर्तन का कुंभ राशि पर असर
11वें भाव में सूर्य के गोचर के कुंभ राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलने लगेगा. हर ओर तरक्की के योग बनेंगे नौकरी व्यापार शिक्षा हर क्षेत्र में तरक्की के योग मिलेंगे. अच्छे अवसर मिलेंगे. 11वें भाव में गोचर होने से आय के नए स्रोत भाग्य की बदौलत बनेंगे. पहले से ज्यादा आमदनी होने की संभावना है
- शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन और मंगल होंगे वक्री, ढेरों राशियों का शुरु हो रहा गोल्डल टाइम
- बंद हो जाएंगे सारे शुभ कार्य, थमेगी शहनाईयों की गूंज, साल के अंत में खरमास
नोट- यहां दी गई जानकारी ज्योतिषाचार्य की अपनी गणना है.