बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में सोमवार से समर वेकेशन यानी गर्मी की छुट्टियां शुरू हो रही है. 13 मई से लेकर 7 जून तक हाई कोर्ट में गर्मी की छुट्टियां निर्धारित की गई है. 8 जून को शनिवार और 9 जून को रविवार होने के कारण 10 जून से कोर्ट में नियमित सुनवाई की जाएगी.
हाईकोर्ट में गर्मी की छुट्टियां: हर साल की तरह इस साल भी हाईकोर्ट में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई है. 13 मई से 7 जून तक हाई कोर्ट की छुट्टियां शुरू हो जाएगी. सामान्य मामलों की सुनवाई नहीं होगी, लेकिन अति आवश्यक और जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर कई मामलों में विशेष कोर्ट लगाकर सुनवाई की जाएगी. छुट्टियों के दौरान हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में नियमित काम चलता रहेगा. वकीलों के प्रकरण के लिए नंबरिंग की जाएगी. इसके अलावा अपील भी किया जाएगा.
जरूरी और जनहित के मामलों की होगी सुनवाई: हर साल हाई कोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विशेष कोर्ट के माध्यम से अति आवश्यक मामलों की सुनवाई की जाती रही है और कई बार छुट्टी के दिन शनिवार और रविवार को भी कोर्ट खोलकर सुनवाई की गई है. विशेष रूप से जनहित के मामलों को देखते हुए कोर्ट ने ये व्यवस्था पहले से निर्धारित कर रखी है. विशेष बेंच के माध्यम से अति आवश्यक मामलों की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट ने सोमवार और शुक्रवार को अवकाश कालीन बेंच लगाने के निर्देश जारी किए हैं. इस माह की 13,17, 20, 24, 27 और 31 तारीख को वेकेशन बेंच में सुनवाई होगी, इसी तरह जून में 3 और 7 जून को अवकाश कालीन बेंच में सुनवाई होगी.