ETV Bharat / state

खुशखबरी! इन ट्रेनों में 25 हजार बर्थ खाली, नोट कर लीजिए तारीख - Special Train

SUMMER SPECIAL TRAIN:बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने भागलपुर और मालदा टाउन से दिल्ली के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. मालदा से प्रत्येक रविवार और गुरुवार को जबकि प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को भागलपुर से रवाना होगी. पढ़ें पूरी खबर.

स्पेशल ट्रेन
स्पेशल ट्रेन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 14, 2024, 6:18 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 7:08 PM IST

मुंगेर: पूर्व रेलवे प्रशासन ने विक्रमशिला सहित एक्सप्रेस ट्रेनों में लंबी वेटिंग और जनरल कोच में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन का फैसला लिया है. पूर्व रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए मालदा और भागलपुर से दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

25 हजार से ज्यादा बर्थ अवेलेवल: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दो स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे की यात्रियों से अपील है कि स्‍पेशल ट्रेनों का शेड्यूल देखकर अपने गतंव्‍य के लिए अभी से टिकट बुक करा लें. मुख्य जनसंपर्क कौशिक मित्रा ने बताया कि मालदा और भागलपुर स्टेशनों पर दिल्ली के लिए यात्रियों की भीड़ अप्रत्याशित देखी जा रही है. भागलपुर और मालदा जाने के लिए करीब 25 हजार 500 बर्थ अवेलेवल है.

ट्रेन का इंतजार करे यात्री
ट्रेन का इंतजार करे यात्री (ETV BHARAT)

"भागलपुर और मालदा से दिल्ली के लिए दो स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. 03483 भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल और 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली समर स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध हैं. मालदा से 15 और 29 अगस्त से पांच ट्रिप चलेगा. भागलपुर से 17 और 31 अगस्त के बीच रवाना होगी." - कौशिक मित्रा, पीआरओ

दोनों ट्रेन पांच फेरा लगाएगी: पीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि रेलवे ने 03483/03484 भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर और 03413/03414 मालदा टाउन-नई दिल्ली-मालदा टाउन ग्रीष्मकालीन स्पेशल सप्ताह में अलग-अलग दो दिन रवाना होगी. दोनों ट्रेनों की सेवा को उनके मौजूदा मार्ग पर पांच ट्रिप दौड़ेगा.

स्टेशन पर बैठे यात्री
स्टेशन पर बैठे यात्री (ETV BHARAT)

मालदा से 15 और 29 अगस्त को होगी रवाना: 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल 15.08.2024 और 29.08.2024 (5 ट्रिप) के बीच प्रत्येक रविवार और गुरुवार को मालदा टाउन से रवाना होगी और 03414 नई दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल 16.08.2024 और 29.08.2024 के बीच प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से रवाना होगी.

भागलपुर से 17 और 31 अगस्त के बीच रवाना होगी: 03483 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल 17.08.2024 और 31.08.2024 (5 ट्रिप) के बीच प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को भागलपुर से रवाना होगी और 03484 नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल 18.08.2024 और 01.09.2024 के बीच प्रत्येक रविवार और बुधवार को नई दिल्ली से चलेगी.

ये भी पढ़ें

खुशखबरी! रक्षाबंधन पर मिलेगा कंफर्म टिकट, इन रूट्स पर चलेगी 18 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट - Raksha Bandhan Special Train

बाबा धाम जाने वाले कांवरियों के लिए अच्छी खबर, दानापुर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में 4 दिन चलेगी - Shravani Mela

रेलवे ने शिव भक्तों को दिया तोहफा, पटना-गया-रक्सौल से बाबाधाम के लिए 9 स्पेशल ट्रेन - Sawan 2024

श्रावणी मेले पर श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात, भीड़ को देखते हुए चलाई जाएगी 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन - Shravani Mela 2024

मुंगेर: पूर्व रेलवे प्रशासन ने विक्रमशिला सहित एक्सप्रेस ट्रेनों में लंबी वेटिंग और जनरल कोच में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन का फैसला लिया है. पूर्व रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए मालदा और भागलपुर से दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

25 हजार से ज्यादा बर्थ अवेलेवल: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दो स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे की यात्रियों से अपील है कि स्‍पेशल ट्रेनों का शेड्यूल देखकर अपने गतंव्‍य के लिए अभी से टिकट बुक करा लें. मुख्य जनसंपर्क कौशिक मित्रा ने बताया कि मालदा और भागलपुर स्टेशनों पर दिल्ली के लिए यात्रियों की भीड़ अप्रत्याशित देखी जा रही है. भागलपुर और मालदा जाने के लिए करीब 25 हजार 500 बर्थ अवेलेवल है.

ट्रेन का इंतजार करे यात्री
ट्रेन का इंतजार करे यात्री (ETV BHARAT)

"भागलपुर और मालदा से दिल्ली के लिए दो स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. 03483 भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल और 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली समर स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध हैं. मालदा से 15 और 29 अगस्त से पांच ट्रिप चलेगा. भागलपुर से 17 और 31 अगस्त के बीच रवाना होगी." - कौशिक मित्रा, पीआरओ

दोनों ट्रेन पांच फेरा लगाएगी: पीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि रेलवे ने 03483/03484 भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर और 03413/03414 मालदा टाउन-नई दिल्ली-मालदा टाउन ग्रीष्मकालीन स्पेशल सप्ताह में अलग-अलग दो दिन रवाना होगी. दोनों ट्रेनों की सेवा को उनके मौजूदा मार्ग पर पांच ट्रिप दौड़ेगा.

स्टेशन पर बैठे यात्री
स्टेशन पर बैठे यात्री (ETV BHARAT)

मालदा से 15 और 29 अगस्त को होगी रवाना: 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल 15.08.2024 और 29.08.2024 (5 ट्रिप) के बीच प्रत्येक रविवार और गुरुवार को मालदा टाउन से रवाना होगी और 03414 नई दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल 16.08.2024 और 29.08.2024 के बीच प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से रवाना होगी.

भागलपुर से 17 और 31 अगस्त के बीच रवाना होगी: 03483 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल 17.08.2024 और 31.08.2024 (5 ट्रिप) के बीच प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को भागलपुर से रवाना होगी और 03484 नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल 18.08.2024 और 01.09.2024 के बीच प्रत्येक रविवार और बुधवार को नई दिल्ली से चलेगी.

ये भी पढ़ें

खुशखबरी! रक्षाबंधन पर मिलेगा कंफर्म टिकट, इन रूट्स पर चलेगी 18 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट - Raksha Bandhan Special Train

बाबा धाम जाने वाले कांवरियों के लिए अच्छी खबर, दानापुर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में 4 दिन चलेगी - Shravani Mela

रेलवे ने शिव भक्तों को दिया तोहफा, पटना-गया-रक्सौल से बाबाधाम के लिए 9 स्पेशल ट्रेन - Sawan 2024

श्रावणी मेले पर श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात, भीड़ को देखते हुए चलाई जाएगी 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन - Shravani Mela 2024

Last Updated : Aug 14, 2024, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.