ETV Bharat / state

सुल्तानपुर डाकघर में गबन मामला: घोटाले की रकम 1 करोड़ 16 लाख पार, अभी भी अकाउंट खंगाल रही पुलिस - कुल्लू के डाकघर में घोटाला मामला

Sultanpur Post Office Scam Update: जिला कुल्लू के सुल्तानपुर में डाकघर में हुए घोटाला मामले में गबन की राशि 1 करोड़ 16 लाख रुपए तक पहुंच गई है. हालांकि अभी भी खातों की जांच जारी है. डाक विभाग द्वारा आरोपी महिला सब पोस्ट मास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है.

Sultanpur Post Office Scam Update
Sultanpur Post Office Scam Update
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 1:15 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 1:35 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय सुल्तानपुर डाकघर में महिला कर्मचारी द्वारा किए गए गबन की जांच अभी भी जारी है. वहीं, अब गबन की राशि 1 करोड़ 16 लाख रुपए पहुंच गई है. डाक विभाग द्वारा भी अपनी ओर से एक टीम का गठन किया गया है, जो लगातार इस घोटाले की जांच कर रही है.

खातों की जांच अभी भी जारी: डाक विभाग के सहायक अधीक्षक मनोहर लाल ने बताया कि डाक विभाग द्वारा पहले चरण में जो जांच की गई थी, उसमें 36 लाख 40 हजार रुपए की राशि का घोटाला सामने आया था. जब 100 अन्य खाताधारकों के खातों की जांच की गई तो उसमें 80 लाख रुपए का घोटाला सामने आया है. ऐसे में अभी भी डाकघर में ग्राहकों के खातों की जांच की जा रही है और आने वाले दिनों में यह गबन राशि और बढ़ सकती है.

आरोपी के घर पर सीबीआई टीम का छापा: वहीं, सुल्तानपुर डाकघर में इतनी बड़ी रकम के गबन का मामला सामने आने से डाक विभाग के अधिकारी भी हैरान है. इसके अलावा सीबीआई द्वारा भी इस मामले की जांच की जा रही है. बीते दिनों सीबीआई की टीम ने सस्पेंड महिला कर्मचारी के घर का भी दौरा किया था और वहां से 2 लाख रुपए नकद बरामद किए थे.

ये भी पढ़ें: सुल्तानपुर डाकघर में गबन मामला: आरोपी महिला कर्मचारी सस्पेंड, अब CBI करेगी जांच

इन योजना खातों में हुआ घोटाला: मनोहर लाल ने बताया कि आरोपी महिला कर्मचारी ने किस तरह से इस घोटाले को अंजाम दिया है. इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन पता चला है कि महिला कर्मचारी द्वारा डाकघर में चलाई जा रही लंबी योजनाएं जैसे आरडी, बचत खाता और सुकन्या समृद्धि योजना समेत कई अन्य खातों की राशि में यह गबन किया गया है. डाक विभाग द्वारा आरोपी महिला कर्मचारी को फिलहाल सस्पेंड किया गया है.

ये भी पढ़ें: लोगों का खून पसीने का कमाया कैश, महिला सब पोस्ट मास्टर करती रही ऐश

जांच के लिए डाकघर पहुंच रहे खाताधारक: डाक विभाग के सहायक अधीक्षक मनोहर लाल ने बताया कि जांच में अभी तक 1 करोड़ 16 लाख रुपए का घोटाला सामने आया है. इसके बाद भी अभी तक पासबुकों की जांच चल रही है. वहीं, डाकघर में इस तरह के गबन का मामला सामने आने पर ग्राहक भी रोजाना डाकघर पहुंच रहे हैं और अपने-अपने खातों की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सुल्तानपुर डाकघर में लाखों का गबन, सब पोस्ट मास्टर को ब्रांच से हटाया, खाता धारकों की बढ़ी मुश्किलें

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय सुल्तानपुर डाकघर में महिला कर्मचारी द्वारा किए गए गबन की जांच अभी भी जारी है. वहीं, अब गबन की राशि 1 करोड़ 16 लाख रुपए पहुंच गई है. डाक विभाग द्वारा भी अपनी ओर से एक टीम का गठन किया गया है, जो लगातार इस घोटाले की जांच कर रही है.

खातों की जांच अभी भी जारी: डाक विभाग के सहायक अधीक्षक मनोहर लाल ने बताया कि डाक विभाग द्वारा पहले चरण में जो जांच की गई थी, उसमें 36 लाख 40 हजार रुपए की राशि का घोटाला सामने आया था. जब 100 अन्य खाताधारकों के खातों की जांच की गई तो उसमें 80 लाख रुपए का घोटाला सामने आया है. ऐसे में अभी भी डाकघर में ग्राहकों के खातों की जांच की जा रही है और आने वाले दिनों में यह गबन राशि और बढ़ सकती है.

आरोपी के घर पर सीबीआई टीम का छापा: वहीं, सुल्तानपुर डाकघर में इतनी बड़ी रकम के गबन का मामला सामने आने से डाक विभाग के अधिकारी भी हैरान है. इसके अलावा सीबीआई द्वारा भी इस मामले की जांच की जा रही है. बीते दिनों सीबीआई की टीम ने सस्पेंड महिला कर्मचारी के घर का भी दौरा किया था और वहां से 2 लाख रुपए नकद बरामद किए थे.

ये भी पढ़ें: सुल्तानपुर डाकघर में गबन मामला: आरोपी महिला कर्मचारी सस्पेंड, अब CBI करेगी जांच

इन योजना खातों में हुआ घोटाला: मनोहर लाल ने बताया कि आरोपी महिला कर्मचारी ने किस तरह से इस घोटाले को अंजाम दिया है. इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन पता चला है कि महिला कर्मचारी द्वारा डाकघर में चलाई जा रही लंबी योजनाएं जैसे आरडी, बचत खाता और सुकन्या समृद्धि योजना समेत कई अन्य खातों की राशि में यह गबन किया गया है. डाक विभाग द्वारा आरोपी महिला कर्मचारी को फिलहाल सस्पेंड किया गया है.

ये भी पढ़ें: लोगों का खून पसीने का कमाया कैश, महिला सब पोस्ट मास्टर करती रही ऐश

जांच के लिए डाकघर पहुंच रहे खाताधारक: डाक विभाग के सहायक अधीक्षक मनोहर लाल ने बताया कि जांच में अभी तक 1 करोड़ 16 लाख रुपए का घोटाला सामने आया है. इसके बाद भी अभी तक पासबुकों की जांच चल रही है. वहीं, डाकघर में इस तरह के गबन का मामला सामने आने पर ग्राहक भी रोजाना डाकघर पहुंच रहे हैं और अपने-अपने खातों की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सुल्तानपुर डाकघर में लाखों का गबन, सब पोस्ट मास्टर को ब्रांच से हटाया, खाता धारकों की बढ़ी मुश्किलें

Last Updated : Feb 9, 2024, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.