ETV Bharat / state

आपदा से लड़ने को इस बार हिमाचल कितना तैयार? जानें क्या हैं सुक्खू सरकार की तैयारियां? - Vikramaditya Singh flagged off JCB

Sukhu Govt Preparation For Disaster: हिमाचल प्रदेश में बीते साल बरसात में हुई तबाही से प्रदेश सरकार ने सबक लिया है. इस साल किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना करने के लिए सरकार ने पहले ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने 23 करोड़ की लागत से 102 जेसीबी मशीनें खरीदी.

PWD Minister Vikramaditya Singh flagged off JCB in Shimla
PWD मंत्री ने 14 JCB को दिखाई हरी झंडी
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 2:16 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 2:29 PM IST

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले साल बरसात के मौसम में आई प्राकृतिक आपदा ने भयंकर तबाही मचाई थी. जिससे सबक लेते हुए सरकार ने इस बार अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने अपने स्तर पर 23 करोड़ की लागत से 102 जेसीबी मशीनें खरीदी. सरकार ने इन जेसीबी मशीनों को सभी पीडब्ल्यूडी डिवीजन में भेजने का फैसला लिया है, ताकि भविष्य में प्राकृतिक आपदा से पैदा होने वाली स्थिति से निपटा जा सके और समय पर राहत कार्यों को पूरा किया जा सके.

14 JCB को PWD मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

इसी कड़ी में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला स्थित तारा देवी से 14 जेसीबी मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिन्हें पीडब्ल्यूडी के विभिन्न डिविजनों में भेजा जाएगा. पीडब्ल्यूडी विभाग को सहयोग देने के लिए विक्रमादित्य सिंह ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार प्रकट किया.

PWD Minister Vikramaditya Singh flagged off JCB in Shimla
JCB मशीन का निरीक्षण करते हुए विक्रमादित्य सिंह

जेम पोर्टल से मशीनें खरीद सरकार ने बचाए करोड़ों

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पिछले साल बरसात के मौसम में आई आपदा से हिमाचल में भारी नुकसान हुआ था. ऐसे में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नई मशीनें जैसे जेसीबी व पोकलेन खरीदने का निर्णायक फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में बहुत सालों बाद 23 करोड़ की लागत से 102 जेसीबी मशीनें खरीदी गई हैं. जिसमें आज 14 मशीनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न डिविजनों के लिए रवाना किया गया है. प्रदेश में हर डिवीजन को मशीनें भेजी जा रही हैं. प्रदेश में पहली बार जेम पोर्टल के जरिए मशीनों को खरीदा गया है. जिससे सरकार को करीब 10 करोड़ की बचत हुई है. उन्होंने कहा कि मशीनें खरीदने में पूरी पारदर्शिता बरती गई है.

PWD के पास नहीं थी पर्याप्त मशीनरी

हिमाचल प्रदेश में बरसात और बर्फबारी के मौसम में प्राकृतिक आपदा के समय स्थितियां बद से बदतर हो जाती हैं. ऐसे में इन स्थितियों से निपटने के लिए पीडब्ल्यूडी के पास पर्याप्त मशीनरी नहीं थी. इसलिए विभाग को मजबूरन प्राइवेट मशीनरी हायर करनी पड़ती थी. जिसमें सरकार का समय और पैसा दोनों बर्बाद होता था. वहीं, आपदा की स्थिति में मशीनें हायर करने में गड़बड़ी होने का डर भी बना रहता था. जिस पर खुद पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह कई बार चिंता जता चुके हैं. ऐसे में प्राकृतिक आपदा के समय विभाग किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहे, इसके लिए प्रदेश सरकार ने नई मशीनरी खरीदने का फैसला लिया.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा एयरपोर्ट में बढ़ी पैसेंजर ग्रोथ, छोटा पड़ने लगा टर्मिनल, हर साल पहुंच रहे करीब 3 लाख यात्री

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले साल बरसात के मौसम में आई प्राकृतिक आपदा ने भयंकर तबाही मचाई थी. जिससे सबक लेते हुए सरकार ने इस बार अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने अपने स्तर पर 23 करोड़ की लागत से 102 जेसीबी मशीनें खरीदी. सरकार ने इन जेसीबी मशीनों को सभी पीडब्ल्यूडी डिवीजन में भेजने का फैसला लिया है, ताकि भविष्य में प्राकृतिक आपदा से पैदा होने वाली स्थिति से निपटा जा सके और समय पर राहत कार्यों को पूरा किया जा सके.

14 JCB को PWD मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

इसी कड़ी में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला स्थित तारा देवी से 14 जेसीबी मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिन्हें पीडब्ल्यूडी के विभिन्न डिविजनों में भेजा जाएगा. पीडब्ल्यूडी विभाग को सहयोग देने के लिए विक्रमादित्य सिंह ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार प्रकट किया.

PWD Minister Vikramaditya Singh flagged off JCB in Shimla
JCB मशीन का निरीक्षण करते हुए विक्रमादित्य सिंह

जेम पोर्टल से मशीनें खरीद सरकार ने बचाए करोड़ों

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पिछले साल बरसात के मौसम में आई आपदा से हिमाचल में भारी नुकसान हुआ था. ऐसे में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नई मशीनें जैसे जेसीबी व पोकलेन खरीदने का निर्णायक फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में बहुत सालों बाद 23 करोड़ की लागत से 102 जेसीबी मशीनें खरीदी गई हैं. जिसमें आज 14 मशीनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न डिविजनों के लिए रवाना किया गया है. प्रदेश में हर डिवीजन को मशीनें भेजी जा रही हैं. प्रदेश में पहली बार जेम पोर्टल के जरिए मशीनों को खरीदा गया है. जिससे सरकार को करीब 10 करोड़ की बचत हुई है. उन्होंने कहा कि मशीनें खरीदने में पूरी पारदर्शिता बरती गई है.

PWD के पास नहीं थी पर्याप्त मशीनरी

हिमाचल प्रदेश में बरसात और बर्फबारी के मौसम में प्राकृतिक आपदा के समय स्थितियां बद से बदतर हो जाती हैं. ऐसे में इन स्थितियों से निपटने के लिए पीडब्ल्यूडी के पास पर्याप्त मशीनरी नहीं थी. इसलिए विभाग को मजबूरन प्राइवेट मशीनरी हायर करनी पड़ती थी. जिसमें सरकार का समय और पैसा दोनों बर्बाद होता था. वहीं, आपदा की स्थिति में मशीनें हायर करने में गड़बड़ी होने का डर भी बना रहता था. जिस पर खुद पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह कई बार चिंता जता चुके हैं. ऐसे में प्राकृतिक आपदा के समय विभाग किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहे, इसके लिए प्रदेश सरकार ने नई मशीनरी खरीदने का फैसला लिया.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा एयरपोर्ट में बढ़ी पैसेंजर ग्रोथ, छोटा पड़ने लगा टर्मिनल, हर साल पहुंच रहे करीब 3 लाख यात्री

Last Updated : Mar 16, 2024, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.