शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक साथ 61 नायब तहसीलदारों के तबादले किए हैं. इसे लेकर सरकार की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है. सरकारी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में आप भी अपने क्षेत्र के नायब तहसीलदार से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं.
![1. नायब तहसीलदारों के तबादले की लिस्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-08-2024/page1_1308newsroom_1723536966_486.png)
![2. नायब तहसीलदारों के तबादले की लिस्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-08-2024/page2_1308newsroom_1723536966_858.png)
हिमाचल प्रदेश के राजस्व विभाग में ताबडतोड़ तबादलों का सिलसिला जारी है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी राजस्व विभाग में कई तबादले हुए हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने तहसीलदारों के बाद नायब तहसीलदारों के भी तबादले कर दिए हैं. मंगलवार को हिमाचल सरकार ने एक साथ 61 नायब तहसीलदारों के तबादले कर दिए हैं. इसे लेकर सरकार की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है. राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा की ओर से जारी नोटिफिकेशन में आप भी देख सकते हैं कि आपके क्षेत्र में नायब तहसीलदार की जिम्मेदारी किसे मिली है.
![3. नायब तहसीलदारों के तबादले की लिस्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-08-2024/page3_1308newsroom_1723536966_733.png)
![4. नायब तहसीलदारों के तबादले की लिस्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-08-2024/page4_1308newsroom_1723536966_1058.png)
इससे पहले हिमाचल सरकार ने सोमावर रात को भी राजस्व विभाग में तबादलों की एक लिस्ट जारी की थी. जिसमें प्रदेशभर के 27 तहसीलदारों का नाम था. तहसीलदारों के तबादलों से जुड़ी नोटिफिकेशन भी सरकार की ओर से जारी कर दी गई थी. ट्रांसफर हुए तहसीलदारों की लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 27 तहसीलदारों का हुआ तबादला, आदेश जारी