ETV Bharat / state

2023 में आए डिजास्टर के लिए सुक्खू सरकार ने जारी किया था आपदा राहत पैकेज, अब तक इतने परिवारों को मिला मुआवजा - disaster relief package

मानसून सत्र में धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने सवाल पूछा था कि सरकार की ओर से पिछले साल आपदा राहत पैकेज जारी किया गया था? अतारांकित सवाल के लिखित जवाब में सरकार की तरफ से बताया गया कि पिछले साल मॉनसून के दौरान आई आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को राहत प्रदान राहत पैकेज अधिसूचित किया था.

2023 में आई आपदा के लिए सरकार ने जारी किया था राहत पैकेज
2023 में आई आपदा के लिए सरकार ने जारी किया था राहत पैकेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 2:35 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 3:31 PM IST

शिमला: हिमाचल के लिए वर्ष 2023 आपदा के लिहाज से गहरी पीड़ा वाला साल रहा था. 2023 मानसून सीजन ने ऐसी तबाही मचाई कि पहाड़ त्राहि-त्राहि कर उठे. कुल 509 लोग मौत का शिकार हुए। 9712 करोड़ रुपए की संपत्ति नष्ट हो गई. यही नहीं, 2944 घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए. इसके अलावा 12304 घरों को नुकसान हुआ. पशु धन की व्यापक तबाही हुई और राज्य भर में 7250 गोशालाएं नष्ट हो गई.

हाल ही समाप्त हुए मानसून सत्र में धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने अतारंकित सवाल संख्या 779 में पूछा था कि सरकार की ओर से पिछले साल आपदा राहत पैकेज जारी किया गया था? यदि सरकार ने ये पैकेज जारी किया था तो इस पैकेज में क्या-क्या शामिल था. कितने प्रभावित परिवारों को कितनी-कितनी धनराशि प्रदान की गई. क्या इस पैकेज से सरकारी विभागों / बोर्डों व पंचायतों को भी धनराशि प्रदान की गई है? यदि इन्हें धनराशि दी गई है तो कितनी धनराशि व्यय की गई और कितना बकाया राशि बाकी है.

सवाल में सरकार ने अपने जवाब में कहा था कि सरकार ने पिछले साल मॉनसून के दौरान आई आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को राहत प्रदान राहत पैकेज अधिसूचित किया था. इसमें नीचे दिए गए मद शामिल हैं.

सरकार की ओर से दी जाने वाली राहत राशि
सरकार की ओर से दी जाने वाली राहत राशि (हिमाचल विधानसभा)

सरकार के मुताबिक 2023 के आपदा राहत पैकेज के अंतर्गत अब तक 22,789 प्रभावित परिवारों को 203,31,83,446 की राशि प्रदान की गई है, लेकिन आपदा राहत पैकेज के अंतर्गत विभागों / बोर्डो व पंचायतों को कोई धनराशि जारी नहीं की गई है. विशेष राहत पैकेज के तहत 1389 परिवारों को राहत राशि प्रदान की गई है. चंबा के उपमंडल भटियात में 369 परिवारों, पांगी में 51, भरमौर में 34, डलहौजी में 31, चंबा में 178, सलूणी में 216, चुराह में 207, हमीरपुर में 516 परिवारों को ये राशि प्रदान की गई.

ये भी पढ़ें: MLA ने पूछा-कितने कपल एक ही जगह कर रहे नौकरी, 3 साल में कितना दिया मकान और चिकित्सा भत्ता, सरकार बोली- सूचना कर रहे एकत्रित

ये भी पढ़ें: क्या आप खरीदना चाहते हैं ई-बस या टैक्सी, इस योजना से सरकार देती है 50 प्रतिशत सब्सि

शिमला: हिमाचल के लिए वर्ष 2023 आपदा के लिहाज से गहरी पीड़ा वाला साल रहा था. 2023 मानसून सीजन ने ऐसी तबाही मचाई कि पहाड़ त्राहि-त्राहि कर उठे. कुल 509 लोग मौत का शिकार हुए। 9712 करोड़ रुपए की संपत्ति नष्ट हो गई. यही नहीं, 2944 घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए. इसके अलावा 12304 घरों को नुकसान हुआ. पशु धन की व्यापक तबाही हुई और राज्य भर में 7250 गोशालाएं नष्ट हो गई.

हाल ही समाप्त हुए मानसून सत्र में धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने अतारंकित सवाल संख्या 779 में पूछा था कि सरकार की ओर से पिछले साल आपदा राहत पैकेज जारी किया गया था? यदि सरकार ने ये पैकेज जारी किया था तो इस पैकेज में क्या-क्या शामिल था. कितने प्रभावित परिवारों को कितनी-कितनी धनराशि प्रदान की गई. क्या इस पैकेज से सरकारी विभागों / बोर्डों व पंचायतों को भी धनराशि प्रदान की गई है? यदि इन्हें धनराशि दी गई है तो कितनी धनराशि व्यय की गई और कितना बकाया राशि बाकी है.

सवाल में सरकार ने अपने जवाब में कहा था कि सरकार ने पिछले साल मॉनसून के दौरान आई आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को राहत प्रदान राहत पैकेज अधिसूचित किया था. इसमें नीचे दिए गए मद शामिल हैं.

सरकार की ओर से दी जाने वाली राहत राशि
सरकार की ओर से दी जाने वाली राहत राशि (हिमाचल विधानसभा)

सरकार के मुताबिक 2023 के आपदा राहत पैकेज के अंतर्गत अब तक 22,789 प्रभावित परिवारों को 203,31,83,446 की राशि प्रदान की गई है, लेकिन आपदा राहत पैकेज के अंतर्गत विभागों / बोर्डो व पंचायतों को कोई धनराशि जारी नहीं की गई है. विशेष राहत पैकेज के तहत 1389 परिवारों को राहत राशि प्रदान की गई है. चंबा के उपमंडल भटियात में 369 परिवारों, पांगी में 51, भरमौर में 34, डलहौजी में 31, चंबा में 178, सलूणी में 216, चुराह में 207, हमीरपुर में 516 परिवारों को ये राशि प्रदान की गई.

ये भी पढ़ें: MLA ने पूछा-कितने कपल एक ही जगह कर रहे नौकरी, 3 साल में कितना दिया मकान और चिकित्सा भत्ता, सरकार बोली- सूचना कर रहे एकत्रित

ये भी पढ़ें: क्या आप खरीदना चाहते हैं ई-बस या टैक्सी, इस योजना से सरकार देती है 50 प्रतिशत सब्सि

Last Updated : Sep 16, 2024, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.