कानपुर : अरमापुर थाना क्षेत्र के रहने वाला 12वीं का छात्र कई दिनों से घर से लापता था. छात्र का शव रविवार क्षेत्र की एक नहर से बरामद किया गया. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि छात्र सट्टा और ऑनलाइन गेम में लाखों रुपये हार गया था. जिसका भुगतान मां के बैंक खाते से कर दिया था. जानकारी होने पर पिता ने फटकार लगाई थी. इसके बाद छात्र ने आत्मघाती कदम उठाया था. हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी.
एडीसीपी पश्चिम आकाश पटेल ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस को नहर से एक शव बरामद हुआ था. जिसकी शिनाख्त परिजनों ने अपने पुत्र नितिन के रूप में की थी. प्राथमिक जांच में पता चला है कि नितिन एक सप्ताह पहले घर से नाराज होकर निकला था. उसने घर पर एक पत्र भी छोड़ दिया था, जिसमें लिखा था कि पापा मैं जा रहा हूं. मुझसे गलती हुई है.
जांच पड़ताल में पता चला है कि छात्र ने ऑनलाइन गेम व सट्टा में लाखों रुपये उड़ा दिए थे. इसके बाद अपनी मम्मी के खातों से रुपये का भुगतान किया था. जिस पर पिता ने छात्र को फटकार लगा दी थी. छात्र के मोबाइल से जांच शुरू की गई तो सामने आया कि छात्र ने 50 हजार रुपये का लोन भी लिया था. कई माह पहले भी छात्र ने इसी तरह की हरकत की थी, तब भी पिता ने छात्र को डांटते हुए पढ़ने की सलाह दी थी.
यह भी पढ़ें : Nitin C Desai Passes Away : इस पॉपुलर आर्ट डायरेक्टर ने किया सुसाइड, बॉलीवुड के तीनों खान संग कर चुके हैं काम
तुनिषा शर्मा के बाद 22 साल की इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने दी जान, घर में लगाई फांसी