ETV Bharat / state

सड़क हादसे में घायल मरीज ने अस्पताल में किया सुसाइड, मानसिक तनाव बताई जा रही वजह - SUICIDE IN REWARI HOSPITAL

रेवाड़ी के निजी अस्पताल में एक व्यक्ति द्वारा सुसाइड करने पर हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

suicide in rewari
suicide in rewari (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 3, 2024, 2:28 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में निजी अस्पताल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती मरीज ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड की खबर मिलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

सड़क हादसे में हुआ था घायल: मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के बूढ़ी बावल का रहने वाला 42 वर्षीय निहाल सिंह रेवाड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती था. 28 नवंबर को गांव किशनगढ़ बालावास हिसार रेल लाइन पर रेल की चपेट में आने से वे घायल हो गया था. इसके बाद परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन मंगलवार सुबह उसने वार्ड में ही आत्महत्या कर ली. मृतक युवक के दो बच्चे हैं. वे मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था.

मानसिक परेशानी रही सुसाइड की वजह!: शहर थाना प्रभारी रतनलाल ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि एक मरीज ने अस्पताल में ही सुसाइड कर लिया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसके शव को कब्जे में लिया. युवक मानसिक रूप से परेशान था. इसी के चलते उसने यह कदम उठाया. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं, रिपोर्ट आने के बाद पूरी जानकारी मिल पाएगी. रिपोर्ट के आधार पर आगामी जांच की जाएगी.

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में निजी अस्पताल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती मरीज ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड की खबर मिलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

सड़क हादसे में हुआ था घायल: मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के बूढ़ी बावल का रहने वाला 42 वर्षीय निहाल सिंह रेवाड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती था. 28 नवंबर को गांव किशनगढ़ बालावास हिसार रेल लाइन पर रेल की चपेट में आने से वे घायल हो गया था. इसके बाद परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन मंगलवार सुबह उसने वार्ड में ही आत्महत्या कर ली. मृतक युवक के दो बच्चे हैं. वे मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था.

मानसिक परेशानी रही सुसाइड की वजह!: शहर थाना प्रभारी रतनलाल ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि एक मरीज ने अस्पताल में ही सुसाइड कर लिया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसके शव को कब्जे में लिया. युवक मानसिक रूप से परेशान था. इसी के चलते उसने यह कदम उठाया. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं, रिपोर्ट आने के बाद पूरी जानकारी मिल पाएगी. रिपोर्ट के आधार पर आगामी जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में महिला ने की आत्महत्या, पति पर प्रताड़ना का आरोप

ये भी पढ़ें: Rewari Lovers Suicide Case: रेवाड़ी में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, रेलवे लाइन पर क्षत-विक्षत मिले शव, एक दिन पहले घर से हुए थे लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.