ETV Bharat / state

यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग से आजिज युवती ने कर ली आत्महत्या, पुलिस ढूंढ रही अहम सुराग - Rape Victim Commits Suicide - RAPE VICTIM COMMITS SUICIDE

कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र (Suicide in Kushinagar) के एक गांव में एक युवती ने संदिग्ध हालात में खुदकुशी कर ली. युवती के परिजनों का आरोप है कि गांव के एक युवक द्वारा ब्लैकमेल और यौन शोषण से आजिज होकर आत्महत्या की है. इस मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

सुसाइड समस्या का समाधान नहीं.
सुसाइड समस्या का समाधान नहीं. (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 7:13 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 7:49 PM IST

कुशीनगर : कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत सुकरौली के एक वार्ड निवासी युवती ने यौन शोषण से तंग आकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने सुकरौली चौकी पर तहरीर देकर दोषी को दंडित करने व न्याय की गुहार लगाई है. मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है.

सुसाइड समस्या का समाधान नहीं.
सुसाइड समस्या का समाधान नहीं. (Photo credit: ETV Bharat)


युवती के परिजनों की तहरीर के अनुसार 10 जुलाई को मां कमरे में गई तो युवती बेहोशी की हालात में मिली. यह देख कर मां ने अन्य परिजनों को जानकारी दी और परिजन आनफानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली ले गए. वहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम होने के बाद शव घर लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया.


युवती के परिजनों का आरोप है कि वह गांव के ही एक लड़के से बातचीत करती थी. युवती के कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो लड़के के पास हैं. उनके सहारे वह लड़की को ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण किया करता था. उससे लड़की काफी तनाव और बदहवास रहती थी. इस ब्लैकमेलिंग और यौनशोषण से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली.

इस मामले में हाटा विधायक ने प्रभारी निरीक्षक हाटा को फोन कर उचित कार्रवाई करने को कहा है. वहीं चौकी इंचार्ज सुकरौली का कहना है कि युवती के परिजनों ने गांव के ही एक युवक के विरुद्ध तहरीर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें : पत्नी ने साथ रहने से किया मना तो युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...

यह भी पढ़ें : Murder In Kushinagar: संपत्ति के लालच में भाई ने बहन को दिनदहाड़े धारदार हथियार से काट डाला

कुशीनगर : कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत सुकरौली के एक वार्ड निवासी युवती ने यौन शोषण से तंग आकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने सुकरौली चौकी पर तहरीर देकर दोषी को दंडित करने व न्याय की गुहार लगाई है. मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है.

सुसाइड समस्या का समाधान नहीं.
सुसाइड समस्या का समाधान नहीं. (Photo credit: ETV Bharat)


युवती के परिजनों की तहरीर के अनुसार 10 जुलाई को मां कमरे में गई तो युवती बेहोशी की हालात में मिली. यह देख कर मां ने अन्य परिजनों को जानकारी दी और परिजन आनफानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली ले गए. वहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम होने के बाद शव घर लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया.


युवती के परिजनों का आरोप है कि वह गांव के ही एक लड़के से बातचीत करती थी. युवती के कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो लड़के के पास हैं. उनके सहारे वह लड़की को ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण किया करता था. उससे लड़की काफी तनाव और बदहवास रहती थी. इस ब्लैकमेलिंग और यौनशोषण से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली.

इस मामले में हाटा विधायक ने प्रभारी निरीक्षक हाटा को फोन कर उचित कार्रवाई करने को कहा है. वहीं चौकी इंचार्ज सुकरौली का कहना है कि युवती के परिजनों ने गांव के ही एक युवक के विरुद्ध तहरीर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें : पत्नी ने साथ रहने से किया मना तो युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...

यह भी पढ़ें : Murder In Kushinagar: संपत्ति के लालच में भाई ने बहन को दिनदहाड़े धारदार हथियार से काट डाला

Last Updated : Jul 17, 2024, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.