कुशीनगर : कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत सुकरौली के एक वार्ड निवासी युवती ने यौन शोषण से तंग आकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने सुकरौली चौकी पर तहरीर देकर दोषी को दंडित करने व न्याय की गुहार लगाई है. मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है.
युवती के परिजनों की तहरीर के अनुसार 10 जुलाई को मां कमरे में गई तो युवती बेहोशी की हालात में मिली. यह देख कर मां ने अन्य परिजनों को जानकारी दी और परिजन आनफानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली ले गए. वहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम होने के बाद शव घर लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
युवती के परिजनों का आरोप है कि वह गांव के ही एक लड़के से बातचीत करती थी. युवती के कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो लड़के के पास हैं. उनके सहारे वह लड़की को ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण किया करता था. उससे लड़की काफी तनाव और बदहवास रहती थी. इस ब्लैकमेलिंग और यौनशोषण से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली.
इस मामले में हाटा विधायक ने प्रभारी निरीक्षक हाटा को फोन कर उचित कार्रवाई करने को कहा है. वहीं चौकी इंचार्ज सुकरौली का कहना है कि युवती के परिजनों ने गांव के ही एक युवक के विरुद्ध तहरीर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : पत्नी ने साथ रहने से किया मना तो युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...