ETV Bharat / state

युवक ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर किया सुसाइड, मरने से पहले वीडियो में बताये गुनाहगारों को नाम - youth committed suicide in Etawah

इटावा में एक युवक ने प्रेमिका और उसके परिजनों से तंग आकर आत्महत्या (youth committed suicide in Etawah) कर ली. युवक पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था. युवक के इस कदम से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

आत्महत्या समस्या का समाधान नहीं.
आत्महत्या समस्या का समाधान नहीं. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 10:56 PM IST

इटावा : इटावा के रहने वाले एक युवक ने प्रेमिका और उसके परिजनों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर जान दे दी. आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो शूट किया. इस वीडियो में उसने मौत की वजह और गुनाहगारों के नाम का खुलासा किया. इसके बाद छोटे भाई और मामा को फोन करके आत्महत्या की जगह भी बताई. हालांकि परिजनों के पहुंचने से पहले ही युवक ने आत्महत्या कर ली.

सुसाइड समस्या का समाधान नहीं.
सुसाइड समस्या का समाधान नहीं. (Photo Credit-Etv Bharat)

मामला सैफई थाना क्षेत्र के नगला बहादुर का है. क्षेत्र के गांव मानिकपुर में रहने वाले गुड्डू यादव का बेटा ऋषभ यादव (21) बीएससी फाइनल ईयर का छात्र था. इटावा में ऊसर अड्डा के पास आठ महीने से किराए के मकान में रहकर SI की कोचिंग कर रहा था. बताया जा रहा है कि यहां उसका अफेयर एक लड़की से हो गया था. सोमवार को ऋषभ यादव ने नगला बहादुर नहर पटरी के किनारे सुसाइड कर लिया.

युवक के सुसाइड के बाद रोते बिलखते परिजन.
युवक के सुसाइड के बाद रोते बिलखते परिजन. (Photo Credit-Etv Bharat)

आत्महत्या से पहले उसने 1 मिनट 11 सेकेंड का वीडियो बनाया. जिसमें उसने कहा- मैं ऋषभ यादव सुसाइड करने जा रहा हूं. उस लड़की ने पहले शादी का दबाव बनाया. इसके बाद शैलेश यादव ने मेरे साथ बहुत बदतमीजी की. उसके बाद मुझे ब्लैकमेल किया. उसके परिवार ने मुझे टॉर्चर किया. इन सबके सबूत मेरे मोबाइल में हैं. मेरी मौत के बाद इस लड़की के पूरे खानदान को छोड़ना मत. मेरी मौत के जिम्मेदार यही लोग हैं. सारी कॉल रिकॉर्डिंग मेरे फोन में है.

वहीं घरवालों ने बताया कि ऋषभ ने दोपहर 2 बजे अपने मामा राकेश कुमार को वीडियो कॉल की थी. इसके अलावा छोटे भाई से मोबाइल फोन पर बात करके कहा कि नगला बहादुर के पास आत्महत्या करने जा रहा हूं. मेरा शव उठा ले जाना. यह सुनते ही आननफानन घरवाले नगला बहादुर की तरफ दौड़े. जहां ऋषभ का शव मिला. शव के पास मोबाइल फोन पड़ा था और मोटरसाइकिल भी खड़ी थी. प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे ने बताया कि मामले में परिजनों से तहरीर मांगी गई है. मोबाइल रिकॉर्डिंग में उसने कई लोगों पर टॉर्चर करने की बात कही है. युवक का अंतिम संस्कार करा दिया गया है. तहरीर मिलने पर सभी आरोपियों पर केस दर्ज उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Sucide in Etawah: अग्निवीर भर्ती में असफल युवक ने की आत्महत्या

यह भी पढ़ें : चचेरी बहन की शादी में शामिल होने आए किशोर ने की आत्महत्या

इटावा : इटावा के रहने वाले एक युवक ने प्रेमिका और उसके परिजनों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर जान दे दी. आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो शूट किया. इस वीडियो में उसने मौत की वजह और गुनाहगारों के नाम का खुलासा किया. इसके बाद छोटे भाई और मामा को फोन करके आत्महत्या की जगह भी बताई. हालांकि परिजनों के पहुंचने से पहले ही युवक ने आत्महत्या कर ली.

सुसाइड समस्या का समाधान नहीं.
सुसाइड समस्या का समाधान नहीं. (Photo Credit-Etv Bharat)

मामला सैफई थाना क्षेत्र के नगला बहादुर का है. क्षेत्र के गांव मानिकपुर में रहने वाले गुड्डू यादव का बेटा ऋषभ यादव (21) बीएससी फाइनल ईयर का छात्र था. इटावा में ऊसर अड्डा के पास आठ महीने से किराए के मकान में रहकर SI की कोचिंग कर रहा था. बताया जा रहा है कि यहां उसका अफेयर एक लड़की से हो गया था. सोमवार को ऋषभ यादव ने नगला बहादुर नहर पटरी के किनारे सुसाइड कर लिया.

युवक के सुसाइड के बाद रोते बिलखते परिजन.
युवक के सुसाइड के बाद रोते बिलखते परिजन. (Photo Credit-Etv Bharat)

आत्महत्या से पहले उसने 1 मिनट 11 सेकेंड का वीडियो बनाया. जिसमें उसने कहा- मैं ऋषभ यादव सुसाइड करने जा रहा हूं. उस लड़की ने पहले शादी का दबाव बनाया. इसके बाद शैलेश यादव ने मेरे साथ बहुत बदतमीजी की. उसके बाद मुझे ब्लैकमेल किया. उसके परिवार ने मुझे टॉर्चर किया. इन सबके सबूत मेरे मोबाइल में हैं. मेरी मौत के बाद इस लड़की के पूरे खानदान को छोड़ना मत. मेरी मौत के जिम्मेदार यही लोग हैं. सारी कॉल रिकॉर्डिंग मेरे फोन में है.

वहीं घरवालों ने बताया कि ऋषभ ने दोपहर 2 बजे अपने मामा राकेश कुमार को वीडियो कॉल की थी. इसके अलावा छोटे भाई से मोबाइल फोन पर बात करके कहा कि नगला बहादुर के पास आत्महत्या करने जा रहा हूं. मेरा शव उठा ले जाना. यह सुनते ही आननफानन घरवाले नगला बहादुर की तरफ दौड़े. जहां ऋषभ का शव मिला. शव के पास मोबाइल फोन पड़ा था और मोटरसाइकिल भी खड़ी थी. प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे ने बताया कि मामले में परिजनों से तहरीर मांगी गई है. मोबाइल रिकॉर्डिंग में उसने कई लोगों पर टॉर्चर करने की बात कही है. युवक का अंतिम संस्कार करा दिया गया है. तहरीर मिलने पर सभी आरोपियों पर केस दर्ज उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Sucide in Etawah: अग्निवीर भर्ती में असफल युवक ने की आत्महत्या

यह भी पढ़ें : चचेरी बहन की शादी में शामिल होने आए किशोर ने की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.