ETV Bharat / state

चीनी मिलों के दूषित पानी से एनएसआई में बनेगा गन्ना जल, जल्द होगा चीनी मिल से करार - Sugar Institute Kanpur - SUGAR INSTITUTE KANPUR

चीनी मिलों के दूषित पानी से एनएसआई गन्ना जल बनेगा. इसके लिए एनएसआई के विशेषज्ञों ने गंगा जल की तर्ज पर ही गन्ना जल बनाकर, उसे मार्केट में लाने का प्लान भी तैयार कर लिया है.

चीनी मिलों के दूषित पानी से एनएसआई में बनेगा गन्ना जल
चीनी मिलों के दूषित पानी से एनएसआई में बनेगा गन्ना जल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 5:12 PM IST

कानपुर: अभी तक जिस पीने के पानी का उपयोग पैकेजिंग ड्रिंकिंग वाटर के तौर पर करते हैं, ठीक उसी तरह अब पहली बार आपको गन्ना जल पीने को मिलेगा. गन्ने से शक्कर तैयार करने के दौरान चीनी मिलों में जो दूषित पानी बच जाता है, उसे शोधित कर यह गन्ना जल तैयार कराया जाएगा.

डॉ. सीमा परोहा, निदेशक, एनएसआई (Etv Bharat)

इसके लिए राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) के विशेषज्ञों ने गंगा जल की तर्ज पर ही गन्ना जल बनाकर, उसे मार्केट में लाने का प्लान तैयार कर लिया है. जल्द ही इसके लिए एनएसआई के विशेषज्ञ एक चीनी मिल संग करार करेंगे और फिर पेराई सत्र के बाद से ही संस्थान में इसे तैयार करने की कवायद शुरू हो जाएगी.


गन्ना जल में मिनरल्स अधिक होंगे

एनएसआई के निदेशक डॉ. सीमा परोहा ने बताया कि राष्ट्रीय शर्करा संस्थान की ओर से पहली बार जो गन्ना जल बनेगा, उसमें अन्य मिनरल वाटर के मुकाबले मिनरल्स अधिक होंगे. इसके लिए विशेषज्ञों ने जो पहली बार परीक्षण किया, वह प्रयोग भी पूरी तरह से सफल रहा है. गन्ना जल बनते ही खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्रालय को भी पूरी रिपोर्ट भेजी जाएगी.

हमारा मकसद है, एक ब्रांड तैयार करना

डॉ. सीमा परोहा ने कहा कि हमारा मकसद है कि हम एक ऐसा ब्रांड तैयार करें, जिसकी मांग पूरे भारत में हो. गन्ना जल के अलावा पैकेज्ड गन्ने के जूस पर भी काम किया जा रहा है. जब आप संस्थान में छात्रों को पढ़ाई के साथ प्रायोगिक जानकारी भी देते हैं, तो निश्चित तौर पर छात्र बहुत कुछ सीख लेते हैं. जल बनाने के दौरान पूरी जानकारी छात्रों को भी जरूर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: जर्मनी के विशेषज्ञ एनएसआई में मीठी चरी और चुकंदर से तैयार करेंगे एथेनॉल, नैनो डिस्टलरी प्लांट भी होगा तैयार - Ethanol Prepared From Sugar Beet

ये भी पढ़ें: NSI को मिली पहली महिला निदेशक, डिग्री कोर्सेज शुरू कर संस्थान को विवि बनाने पर होगा जोर - Sugar Institute Kanpur

कानपुर: अभी तक जिस पीने के पानी का उपयोग पैकेजिंग ड्रिंकिंग वाटर के तौर पर करते हैं, ठीक उसी तरह अब पहली बार आपको गन्ना जल पीने को मिलेगा. गन्ने से शक्कर तैयार करने के दौरान चीनी मिलों में जो दूषित पानी बच जाता है, उसे शोधित कर यह गन्ना जल तैयार कराया जाएगा.

डॉ. सीमा परोहा, निदेशक, एनएसआई (Etv Bharat)

इसके लिए राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) के विशेषज्ञों ने गंगा जल की तर्ज पर ही गन्ना जल बनाकर, उसे मार्केट में लाने का प्लान तैयार कर लिया है. जल्द ही इसके लिए एनएसआई के विशेषज्ञ एक चीनी मिल संग करार करेंगे और फिर पेराई सत्र के बाद से ही संस्थान में इसे तैयार करने की कवायद शुरू हो जाएगी.


गन्ना जल में मिनरल्स अधिक होंगे

एनएसआई के निदेशक डॉ. सीमा परोहा ने बताया कि राष्ट्रीय शर्करा संस्थान की ओर से पहली बार जो गन्ना जल बनेगा, उसमें अन्य मिनरल वाटर के मुकाबले मिनरल्स अधिक होंगे. इसके लिए विशेषज्ञों ने जो पहली बार परीक्षण किया, वह प्रयोग भी पूरी तरह से सफल रहा है. गन्ना जल बनते ही खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्रालय को भी पूरी रिपोर्ट भेजी जाएगी.

हमारा मकसद है, एक ब्रांड तैयार करना

डॉ. सीमा परोहा ने कहा कि हमारा मकसद है कि हम एक ऐसा ब्रांड तैयार करें, जिसकी मांग पूरे भारत में हो. गन्ना जल के अलावा पैकेज्ड गन्ने के जूस पर भी काम किया जा रहा है. जब आप संस्थान में छात्रों को पढ़ाई के साथ प्रायोगिक जानकारी भी देते हैं, तो निश्चित तौर पर छात्र बहुत कुछ सीख लेते हैं. जल बनाने के दौरान पूरी जानकारी छात्रों को भी जरूर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: जर्मनी के विशेषज्ञ एनएसआई में मीठी चरी और चुकंदर से तैयार करेंगे एथेनॉल, नैनो डिस्टलरी प्लांट भी होगा तैयार - Ethanol Prepared From Sugar Beet

ये भी पढ़ें: NSI को मिली पहली महिला निदेशक, डिग्री कोर्सेज शुरू कर संस्थान को विवि बनाने पर होगा जोर - Sugar Institute Kanpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.