पटनाः आम लोगों को केंद्रीय बजट का इंतजार रहता है. रोजमर्रा की चीजों पर बजट में रियायत मिलने की उम्मीद लोगों को होती है, लेकिन बिहार में सुधा डेयरी ने बजट पेश होने से ठीक पहले अपने प्रोडेक्ट की कीमतों में इजाफा कर दिया. हालांकि कुछ प्रोडेक्ट के दाम कम भी हुए हैं.
सुधा शक्ति की कीमतों में 1 रुपये का इजाफाः सुधा डेयरी की ओर से दूध की कीमतों में इजाफा का फैसला लिया गया है, बिहार में कॉम्फेड की और से दूध की कीमतों में वृद्धि की गई है. सुधा शक्ति की कीमतों में 1 रुपये का इजाफा किया गया है. वही लस्सी और मिष्टी दही की कीमतों में 2 रुपये की कमी की गई है. अब शक्ति दूध 53 रुपया के बजाय 54 में मिलेंगे और 1 फरवरी यानी कि आज से बढ़ी हुई कीमत लागू हो जाएगी.
लस्सी और मिष्टी दही की कीमत घटीः सुधा गोल्ड दूध की कीमतों को यथावत रखा गया है आम लोगों के लिए कुछ राहत भरी खबर भी है. लस्सी और मिष्टी दही की कीमत 12 रुपये से घटकर 10 रुपये हो गई है. अधिक उपयोग में आने वाले दूध की कीमत यथावत रखी गई है, सुधा हेल्दी, सुधा गोल्ड कॉउ मिल्क की कीमत पहले की तरह ही है. यानी इन तीनों दूध की कीमतों में इजाफा नहीं किया गया है.
आज पेश होगा देश का अंतरिम बजटः बता दें कि आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में देश का अंतरिम बजट 2024-25 पेश करेंगी. जिसे लेकर सभी की नजरें इस पर टिकी हैं, क्योंकि केंद्र सरकार भारत की जीडीपी वृद्धि की गति को बनाए रखने पर ध्यान दे रही है. अब देखना ये है कि चुनावी साल का ये केंद्रीय बजट आम लोगों को कितना फायदा पहुंचाने वाला होगा.
ये भी पढ़ेंः Budget 2024: जीएसटी में छूट की उम्मीद लगाकर बैठे हैं लोग, 1 फरवरी को हो सकता है ऐलान