मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ने हेल्थ सर्विस के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है. पहली बार मनेंद्रगढ़ में हेल्थ केयर ड्रोन डिलीवरी नेटवर्क का ट्रायल किया गया. यह परीक्षण बेहद सफल रहा. मनेंद्रगढ़ के खेरवा प्लेग्राउंड में यह परीक्षण हुआ. इस दौरान छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहे. हेल्थ केयर ड्रोन के ट्रायल रन के दौरान चिरमिरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक मरीज के ब्लड सैंपल को मनेंद्रगढ़ लाया गया. ड्रोन के जरिए निर्धारित समय में यह सैंपल लाया गया.
हेल्थ केयर में तकनीक को बढ़ावा देना मकसद: मनेंद्रगढ़ के इतिहास में पहली बार हेल्थ केयर ड्रोन का सफल परीक्षण होने पर लोगों में खुशी है. यह परीक्षण स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में हुआ है. मंत्रीजी ने खुद ड्रोन को संचालित कर इसके महत्व को लोगों को समझाया. श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यह तकनीक ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की दिशा में प्रभावी कदम होगा.
हेल्थ सेक्टर में ड्रोन का प्रयोग: हेल्थ केयर ड्रोन का ट्रायल रन चिरमिरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मनेंद्रगढ़ के बीच किया गया. चिरमिरी के हेल्थ सेंटर से एक मीरज का ब्लड सैंपल लिया गया. उसके बाद उस सैंपल को ड्रोन के जरिए मनेंद्रगढ़ में जांच केंद्र तक पहुंचाया गया. ड्रोन के जरिए ब्लड सैंपल निर्धारित जगह पर पहुंचा. इस ट्रायल रन को देखकर मनेंद्रगढ़ के लोग रोमांचित हो गए. उन्हें हेल्थ सेक्टर में सुविधाओं के विकास की उम्मीद जगी है.
![Successful Testing Of Health Care Drone](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-11-2024/cg-mcb-manendragarh-avb-cg10047_24112024162719_2411f_1732445839_955.jpg)
ड्रोन तकनीक से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि इमरजेंसी केसों में मरीजों को तुरंत मदद मिल सकेगी. खासतौर पर ऐसा उन क्षेत्रों के लिए फायदेमंद साबित होगा जहां परिवहन के साधन सीमित हैं. मनेंद्रगढ़ के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है : श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
यह तकनीक रेगुलर तौर पर काम करने लगे तो हेल्थ सर्विस में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा: स्थानीय निवासी
![Trial Run Of Health Care Drone](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-11-2024/cg-mcb-manendragarh-avb-cg10047_24112024162719_2411f_1732445839_877.jpg)
हेल्थ केयर ड्रोन का अन्य जिलों में भी होगा प्रयोग: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने इस तकनीक को प्रदेश के अन्य जिलों में भी लागू करने की बात कही है. इसको लेकर योजना बनाने का काम किया जा रहा है. आने वाले समय में दवाइयों के सैंपल्स और जरूरी डिवाइसों की डिलीवरी में इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.