कोरिया: कोरिया की बेटी प्रगति सिंह ने आज तक ट्रेन का सफर भी नहीं किया है. हालांकि अब वो 7 दिनों तक रोबोटिक टेक्नोलॉजी की जानकारी के लिए जापान में साइंस सेंटर्स और वैज्ञानिक संस्थानों का भ्रमण करेगी. प्रगति की मानें तो वो पहली बार फ्लाइट से सफर करने वाली है, इसके लिए वो काफी उत्साहित है.
प्रदेश से तीन बच्चों का हुआ है चयन: दरअसल, प्रगति सिंह कोरिया के वनांचल क्षेत्र की रहने वाली हैं. प्रगति के पिता किसान हैं. वो कोरिया के बचरापोड़ी तहसील के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 11वीं बायोलॉजी संकाय की छात्रा हैं. केंद्र-राज्य सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों को साइंस एंड टेक्नोलॉजी की जानकारी देने और आधुनिक टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए 3 बच्चों को जापान भेजने का निर्णय लिया है. इसमें बचरापोंड़ी तहसील के ग्राम पंचायत बड़े कलुआ की प्रगति सिंह भी शामिल है.
मैं एक किसान हूं. बेटी प्रगति फ्लाइट से जापान जाएगी. हम काफी खुश हैं. आज तक वो ट्रेन का सफर भी नहीं की है. ये हमारे पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है. हम काफी गर्वित हैं. -चंद्रप्रताप, प्रगति के पिता
16 से 22 जून तक चलेगा आयोजन: जानकारी के मुताबिक जापान साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी की ओर से 16 से 22 जून तक साकुरा विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. छत्तीसगढ़ सहित अलग-अलग राज्यों के बच्चे-सुपरवाइजर की टीम जापान जाएगी. ये टीम सात दिनों तक रोबोटिक टेक्नोलॉजी की जानकारी हासिल करेगी. इसमें प्रगति का चयन हुआ है. प्रगति के पिता भी प्रगति की इस उपलब्धि से काफी खुश हैं.