ETV Bharat / state

Success Story: प्राइवेट जॉब छोड़ करने लगा खेती, अब इनकम सुन उड़ जाएंगे आपके होश - SUCCESS STORY OF KARNAL SACHIN

करनाल जिले के सचिन ने अपनी प्राइवेट जॉब छोड़कर खेती का रूख किया है. खेती से उनको अच्छा खासा प्रॉफिट हो रहा है.

Farming by net house technology
नेट हाउस तकनीक से खेती (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 15, 2024, 8:12 AM IST

करनाल: आजकल के युवा नौकरी छोड़ खेती की ओर रूख कर रहे हैं. सब्जी और फलों की खेती कर अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे हैं. ऐसे युवा में करनाल के सचिन भी शामिल हैं. सचिन ने प्राइवेट नौकरी को छोड़कर नेट हाउस तकनीक के जरिए खीरा की खेती करनी शुरू की. अब खीरा की खेती से वो लाखों मुनाफा कमा रहे हैं. साथ ही कई लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं.

नेट हाउस तकनीक से करें खेती: हरियाणा के करनाल जिले में हांसू गांव में रहने वाली सचिन पहले प्राइवेट नौकरी करते थे. हालांकि अब सचिन आधुनिक तकनीक के जरिए खीरा की खेती कर लाखों रुपए कमा रहे हैं. सचिन से ईटीवी भारत ने बातचीत की. बातचीत के दौरान सचिन ने बताया, "मैं पहले एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. नौकरी से हो रही कमाई से मैं और मेरा परिवार नाखुश थे. तब मैंने खेती करने का प्लान बनाया. नेट हाउस तकनीक के बारे में करनाल तकनीकी संस्थान से प्रशिक्षण लिया. इसके बाद मैंने 1 एकड़ में नेट हाउस तकनीक से खीरे के खेती करना शुरू किया. अब लाखों में मेरी इनकम हो रही है."

करनाल का सचिन जॉब छोड़ करने लगा खेती (ETV Bharat)

हो रहा अच्छा मुनाफा: सचिन ने बताया कि साल 2023 से नेट हाउस से खीरे की खेती उसने शुरू की. पहले सीजन में नया काम शुरू किया था तो लागत ज्यादा आई. पौधों के साथ खेती करने के अन्य समान का भी खर्च हुए, जिसमें मेरी 4 लाख की लागत आई और मैंने उस सीजन में 10 लाख रुपये की कमाई की. इस बार सर्दी के सीजन में लागत कम है और मुनाफा अच्छा हो रहा है. इस बार लागत 2.5 लाख रुपए आई है और 7.5 का खीरा अब तक निकल चुका है. आगे और भी बढ़िया कमाई की उम्मीद है.

आजकल के युवा दूसरे देशों की ओर पलायन कर रहे हैं. उन युवा से मेरा कहना है कि तकनीकी संस्थानों से प्रशिक्षण लेकर आधुनिक खेती की ओर बढ़ें. आप अपने देश में ही एक अपना अच्छा व्यवसाय खड़ा कर सकते है. ना कि विदेश जा कर दूसरों के आगे नौकरी करके. नेट हाउस तकनीक से अच्छे मुनाफे की खेती आप कर सकते हैं. -सचिन कुमार, युवा किसान

इस तरह करें खीरा की खेती: खीरा की खेती के बारे में सचिन ने बताया कि तकनीकी संस्थान से प्रशिक्षण लेने के बाद ही आधुनिक खेती करें. खीरे की खेती में मल्चिंग शीट का प्रयोग जरूर करें. इससे खेती खर पतवार से बच सकता है.

Cultivate cucumber in this way
इस तरह करें खीरा की खेती (ETV Bharat)

खेती में खाद पानी का प्रयोग: खीरा की खेती में खाद के प्रयोग को लेकर सचिन ने कहा कि खादपानी के लिए ड्रिप सिस्टम का प्रयोग करें . इसके साथ-साथ शेड्यूल के हिसाब से ही खाद-पानी का प्रयोग करें. जैसे-जैसे बेल बड़ी होती जाएगी, उसी प्रकार से खाद पानी की डोज भी बढ़ती जाएगी. ऐसे में अगर आप भी नौकरी छोड़ खेती की ओर रूख करना चाहते हैं तो नेट हाउस तकनीक आपके लिए बैटर ऑप्शन है.

ये भी पढ़ें: उत्तर भारत के किसान भी कर सकेंगे चंदन की खेती, 50 पेड़ 15 साल बाद बना देंगे करोड़पति, खास शोध जारी

करनाल: आजकल के युवा नौकरी छोड़ खेती की ओर रूख कर रहे हैं. सब्जी और फलों की खेती कर अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे हैं. ऐसे युवा में करनाल के सचिन भी शामिल हैं. सचिन ने प्राइवेट नौकरी को छोड़कर नेट हाउस तकनीक के जरिए खीरा की खेती करनी शुरू की. अब खीरा की खेती से वो लाखों मुनाफा कमा रहे हैं. साथ ही कई लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं.

नेट हाउस तकनीक से करें खेती: हरियाणा के करनाल जिले में हांसू गांव में रहने वाली सचिन पहले प्राइवेट नौकरी करते थे. हालांकि अब सचिन आधुनिक तकनीक के जरिए खीरा की खेती कर लाखों रुपए कमा रहे हैं. सचिन से ईटीवी भारत ने बातचीत की. बातचीत के दौरान सचिन ने बताया, "मैं पहले एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. नौकरी से हो रही कमाई से मैं और मेरा परिवार नाखुश थे. तब मैंने खेती करने का प्लान बनाया. नेट हाउस तकनीक के बारे में करनाल तकनीकी संस्थान से प्रशिक्षण लिया. इसके बाद मैंने 1 एकड़ में नेट हाउस तकनीक से खीरे के खेती करना शुरू किया. अब लाखों में मेरी इनकम हो रही है."

करनाल का सचिन जॉब छोड़ करने लगा खेती (ETV Bharat)

हो रहा अच्छा मुनाफा: सचिन ने बताया कि साल 2023 से नेट हाउस से खीरे की खेती उसने शुरू की. पहले सीजन में नया काम शुरू किया था तो लागत ज्यादा आई. पौधों के साथ खेती करने के अन्य समान का भी खर्च हुए, जिसमें मेरी 4 लाख की लागत आई और मैंने उस सीजन में 10 लाख रुपये की कमाई की. इस बार सर्दी के सीजन में लागत कम है और मुनाफा अच्छा हो रहा है. इस बार लागत 2.5 लाख रुपए आई है और 7.5 का खीरा अब तक निकल चुका है. आगे और भी बढ़िया कमाई की उम्मीद है.

आजकल के युवा दूसरे देशों की ओर पलायन कर रहे हैं. उन युवा से मेरा कहना है कि तकनीकी संस्थानों से प्रशिक्षण लेकर आधुनिक खेती की ओर बढ़ें. आप अपने देश में ही एक अपना अच्छा व्यवसाय खड़ा कर सकते है. ना कि विदेश जा कर दूसरों के आगे नौकरी करके. नेट हाउस तकनीक से अच्छे मुनाफे की खेती आप कर सकते हैं. -सचिन कुमार, युवा किसान

इस तरह करें खीरा की खेती: खीरा की खेती के बारे में सचिन ने बताया कि तकनीकी संस्थान से प्रशिक्षण लेने के बाद ही आधुनिक खेती करें. खीरे की खेती में मल्चिंग शीट का प्रयोग जरूर करें. इससे खेती खर पतवार से बच सकता है.

Cultivate cucumber in this way
इस तरह करें खीरा की खेती (ETV Bharat)

खेती में खाद पानी का प्रयोग: खीरा की खेती में खाद के प्रयोग को लेकर सचिन ने कहा कि खादपानी के लिए ड्रिप सिस्टम का प्रयोग करें . इसके साथ-साथ शेड्यूल के हिसाब से ही खाद-पानी का प्रयोग करें. जैसे-जैसे बेल बड़ी होती जाएगी, उसी प्रकार से खाद पानी की डोज भी बढ़ती जाएगी. ऐसे में अगर आप भी नौकरी छोड़ खेती की ओर रूख करना चाहते हैं तो नेट हाउस तकनीक आपके लिए बैटर ऑप्शन है.

ये भी पढ़ें: उत्तर भारत के किसान भी कर सकेंगे चंदन की खेती, 50 पेड़ 15 साल बाद बना देंगे करोड़पति, खास शोध जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.