रायपुर : छत्तीसगढ़ में पांच साल बाद फिर से खेल अलंकरण समारोह आयोजित किया गया. रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह रखा गया. प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सीएम विष्णुदेव साय ने सम्मानित किया गया. इस दौरान नेशनल टेबल टेनिस खेल में प्रदेश को गौरान्वित करने वाली नेशनल खिलाड़ी अनन्या दुबे को शहीद पंकज विक्रम अलंकरण से सम्मानित किया गया.
अनन्या ने मां से सीखा टेबल टेनिस : अनन्या दुबे अपने करियर के बारे में बताती हैं कि, "मैंने चौथी कक्षा से टेबल टेनिस खेलना स्टार्ट किया था. मेरी मां भी टेबल टेनिस खिलाड़ी रही है. उन्होंने ही मुझे टेबल टेनिस सिखाया था. जहां भी आयोजन होते थे, वो मुझे अपने साथ लेकर जाती थी. इस खेल के लिए पापा का भी मुझे पूरा सहयोग मिला है. इसके बाद में अन्य जगहों पर इसका प्रशिक्षण लेती रही. बंगाल और दिल्ली में भी इसका प्रशिक्षण प्राप्त किया. उसके बाद मैंने नेशनल खेल में भाग लिया."
"टेबल टेनिस में काफी मेहनत करनी पड़ती है. यह काफी टेक्निकल गेम है. यदि आप अच्छे से मेहनत करते हैं और आपको अच्छी गाइडेंस मिलती है तो आगे बढ़ सकते हैं." - अनन्या दुबे, नेशनल खिलाड़ी, टेबल टेनिस
छत्तीसगढ़ में टेबल टेनिस अनन्य ने बताया, "छत्तीसगढ़ में टेबल टेनिस को लेकर इतना स्कोप देखने को नहीं मिला है. रैकेट स्पोर्ट्स का ही माहौल है, टेबल टेनिस काफी पीछे है. हालांकि धीरे-धीरे यह आगे बढ़ रहा है. लेकिन टेबल टेनिस की ट्रेनिंग के लिए कोई बड़ी एकेडमी भी नहीं है. खेलो इंडिया की अकादमी भी नहीं है."
"छत्तीसगढ़ में टेबल टेनिस को लेकर कोई भी बड़ी संस्था नहीं है. यदि यहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर बनेगा तो स्वाभाविक है कि और भी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा." - अनन्या दुबे, नेशनल खिलाड़ी, टेबल टेनिस
अलंकरण समारोह आयोजित करने पर जाहिर की खुशी : अनन्या दुबे ने कई साल बाद खेल अलंकरण समारोह आयोजित करने पर खुशी जाहिर किया. अनन्या ने कहा, "आज कई साल बाद यह अलंकरण समारोह आयोजित किया गया है. मुझे काफी खुशी हो रही है. हमने बचपन से देखा है कि हमारे कई सीनियर खिलाड़ियों को यह सम्मान दिया गया है. हमारे मन में भी इच्छा थी कि हमें भी सम्मान दिया जाए, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यह बंद हो गया था. अब अच्छा लग रहा है कि यह दोबारा शुरू किया गया है."
इस दौरान अनन्य दुबे ने प्रदेश के खिलाड़ियों को संदेश दिया कि टेबल टेनिस काफी मेहनत वाला खेल है. यदि खिलाड़ी अच्छे से मेहनत करेंगे और सही गाइडेंस मिले तो आप आगे बढ़ सकते हैं.