ETV Bharat / state

सुभाष बराला का बयान, बोले- 'समय से पहले चुनाव का बीजेपी पर नहीं पड़ेगा कोई असर, जल्द होगी प्रत्याशी की घोषणा' - haryana assembly election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 18, 2024, 2:43 PM IST

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि बीजेपी चुनावों को लेकर पूरे तरीके से तैयार है. समय से पहले चुनाव की घोषणा का बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. चुनाव को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है. संगठन के स्तर पर बीजेपी की चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है. हरियाणा में केंद्र की तर्ज पर बीजेपी सरकार बनेगी

Haryana Assembly Election 2024
Haryana Assembly Election 2024 (Etv Bharat)

फतेहाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि बीजेपी चुनावों को लेकर पूरे तरीके से तैयार है. समय से पहले चुनाव की घोषणा का बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. चुनाव को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है. संगठन के स्तर पर बीजेपी की चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है. हरियाणा में केंद्र की तर्ज पर बीजेपी सरकार बनेगी.

'केंद्र की तरह हरियाणा में बनेगी बीजेपी की सरकार': सुभाष बराला ने कहा कि आज भी फतेहाबाद और टोहाना में विधानसभा स्तर की मीटिंग चल रही हैं. हमारी तैयारी नीचे से लेकर ऊपर लेवल तक पूरी हो चुकी है. समय से पहले चुनाव का कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हां यह हो सकता है कि सरकार के कुछ कार्य बाकी रह गए हों, जो करने हों, लेकिन संगठन स्तर पर भाजपा पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि जिस तरह देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है, उसी प्रकार प्रदेश में भी भाजपा की तीसरी बार सरकार बननी तय है. उन्होंने कहा कि जल्द ही भाजपा के उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में नजर आएंगे.

इन दो मुद्दों पर भी बराला ने रखी राय: विनेश फोगाट को लेकर कहा कि विनेश सोना जीतती ये सभी की उम्मीद थी. लेकिन अफसोस की बात है कि हमें ये अवसर नहीं मिल पाया. लेकिन फिर भी हमारी सरकार ने सिल्वर मेडलिस्ट की तरह विनेश को सुविधाएं देने का फैसला किया है. विनेश को वो सभी सुविधाएं दी जाएंगी जो एक सिल्वर मेडलिस्ट को दी जाती है. इसके अलावा, उन्होंने कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता को लेकर कहा कि जल्द से जल्द पीड़िता के परिजनों को न्याय मिलना चाहिए. दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और प. बंगाल सीएम ममता बनर्जी को जल्दी सख्त कदम उठाना चाहिए. ताकि अपराधियों को सजा मिल सके.

फतेहाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि बीजेपी चुनावों को लेकर पूरे तरीके से तैयार है. समय से पहले चुनाव की घोषणा का बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. चुनाव को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है. संगठन के स्तर पर बीजेपी की चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है. हरियाणा में केंद्र की तर्ज पर बीजेपी सरकार बनेगी.

'केंद्र की तरह हरियाणा में बनेगी बीजेपी की सरकार': सुभाष बराला ने कहा कि आज भी फतेहाबाद और टोहाना में विधानसभा स्तर की मीटिंग चल रही हैं. हमारी तैयारी नीचे से लेकर ऊपर लेवल तक पूरी हो चुकी है. समय से पहले चुनाव का कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हां यह हो सकता है कि सरकार के कुछ कार्य बाकी रह गए हों, जो करने हों, लेकिन संगठन स्तर पर भाजपा पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि जिस तरह देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है, उसी प्रकार प्रदेश में भी भाजपा की तीसरी बार सरकार बननी तय है. उन्होंने कहा कि जल्द ही भाजपा के उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में नजर आएंगे.

इन दो मुद्दों पर भी बराला ने रखी राय: विनेश फोगाट को लेकर कहा कि विनेश सोना जीतती ये सभी की उम्मीद थी. लेकिन अफसोस की बात है कि हमें ये अवसर नहीं मिल पाया. लेकिन फिर भी हमारी सरकार ने सिल्वर मेडलिस्ट की तरह विनेश को सुविधाएं देने का फैसला किया है. विनेश को वो सभी सुविधाएं दी जाएंगी जो एक सिल्वर मेडलिस्ट को दी जाती है. इसके अलावा, उन्होंने कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता को लेकर कहा कि जल्द से जल्द पीड़िता के परिजनों को न्याय मिलना चाहिए. दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और प. बंगाल सीएम ममता बनर्जी को जल्दी सख्त कदम उठाना चाहिए. ताकि अपराधियों को सजा मिल सके.

ये भी पढ़ें: सुरजेवाला का सीएम पर जुबानी हमला, बोले- 'नायब सैनी और मनोहर लाल भर्ती रोको गैंग के मुखिया, बीजेपी की विदाई का समय नजदीक' - Surjewala on Haryana BJP

ये भी पढ़ें: हरियाणा की राजनीतिक पार्टियों के लिए आसान नहीं सत्ता की राह, चुनौतियों से भरा है 1 अक्टूबर तक का सफर - Haryana Assembly Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.