ETV Bharat / state

मॉर्निंग वॉक पर निकले सब इंस्पेक्टर की हुई मौत, ब्रेन हेमरेज की जताई जा रही आशंका - Patan Sub Inspector died

Sub Inspector died in Palamu. पलामू के पाटन में मॉर्निंग वॉक पर निकले सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई. टहलने के दौरान वे अचानक जमीन पर गिर पड़े. जिसके बाद वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी उन्हें अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Sub Inspector died in Palamu
Sub Inspector died in Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 8, 2024, 12:15 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 12:28 PM IST

पलामू: जिले के पाटन में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गयी. मॉर्निंग वॉक के दौरान सब इंस्पेक्टर अचानक गिर पड़े. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सब इंस्पेक्टर राजनंदन यादव बिहार के मुंगेर के धरहरा के रहने वाले थे. फिलहाल वे पलामू के पाटन थाना में पदस्थापित थे. जानकारी के मुताबिक, एक साल पहले ही राजनंदन यादव को एएसआई से सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया था. चार माह पहले उनकी पोस्टिंग पाटन थाना में हुई थी.

ब्रेन हेमरेज की जताई जा रही आशंका: बताया जा रहा है कि राजनंदन यादव गुरुवार को सुबह टहलने निकले थे. सुबह की सैर के दौरान अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़े. मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आशंका जताई जा रही है कि सुबह की सैर के दौरान सब इंस्पेक्टर को ब्रेन हेमरेज हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई.

थाना प्रभारी ने दी जानकारी: पाटन थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब सब इंस्पेक्टर सुबह की सैर पर निकले थे. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है और वे मौके के लिए रवाना हो गए हैं. राजनंदन यादव 1989 में बिहार पुलिस में भर्ती हुए थे. राजनंदन यादव के शव का पोस्टमार्टम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किया जा रहा है, पोस्टमार्टम के बाद पलामू पुलिस लाइन में उन्हें सलामी दी जायेगी.

पलामू: जिले के पाटन में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गयी. मॉर्निंग वॉक के दौरान सब इंस्पेक्टर अचानक गिर पड़े. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सब इंस्पेक्टर राजनंदन यादव बिहार के मुंगेर के धरहरा के रहने वाले थे. फिलहाल वे पलामू के पाटन थाना में पदस्थापित थे. जानकारी के मुताबिक, एक साल पहले ही राजनंदन यादव को एएसआई से सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया था. चार माह पहले उनकी पोस्टिंग पाटन थाना में हुई थी.

ब्रेन हेमरेज की जताई जा रही आशंका: बताया जा रहा है कि राजनंदन यादव गुरुवार को सुबह टहलने निकले थे. सुबह की सैर के दौरान अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़े. मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आशंका जताई जा रही है कि सुबह की सैर के दौरान सब इंस्पेक्टर को ब्रेन हेमरेज हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई.

थाना प्रभारी ने दी जानकारी: पाटन थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब सब इंस्पेक्टर सुबह की सैर पर निकले थे. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है और वे मौके के लिए रवाना हो गए हैं. राजनंदन यादव 1989 में बिहार पुलिस में भर्ती हुए थे. राजनंदन यादव के शव का पोस्टमार्टम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किया जा रहा है, पोस्टमार्टम के बाद पलामू पुलिस लाइन में उन्हें सलामी दी जायेगी.

यह भी पढ़ें: बोकारो में सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी, जांच में जुटे वरीय अधिकारी

यह भी पढ़ें: रांची में पुलिस कांस्टेबल की संदेहास्पद मौत, गर्दन पर मिले निशान, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: Constable Shot Dead: रामगढ़ में पुलिस कांस्टेबल की गोली मार कर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

Last Updated : Feb 8, 2024, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.