झालावाड़. आप किसी वाहन के साथ जानलेवा स्टंट करते हुए कोई वीडियो सोशल साइट पर पोस्ट कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए. इस तरह का वीडियो आपको हवालात के चक्कर भी कटवा सकता है. ऐसा ही मामला राजस्थान के झालावाड़ से सामने आया है, जहां रील्स के जुनून ने एक मनचले युवका को हवालात में पहुंचा दिया.
दरअसल, झालावाड़ पुलिस की इन दिनों सोशल मीडिया पर पैनी नजर है. पुलिस वाहन पर स्टंट करते हुए मनचले युवकों द्वारा डाली जा रही रील्स पर सख्त एक्शन ले रही है. पुलिस ने इस तरह के मामलों में अब तक दो युवकों पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. वहीं, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके वाहन को भी जप्त कर लिया है. मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ एसपी रिचा तोमर ने बताया कि जिले में कुछ मनचले युवक सोशल मीडिया पर रील्स के चक्कर में वाहनों के साथ स्टंट करने का वीडियो सोशल साइट पर डाल रहे हैं.
पुलिस ऐसे युवकों पर सख्त एक्शन लेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे युवक न केवल अपनी जान जोखिम में डाल वीडियो शूट कर रहे हैं, बल्कि इस तरह के जानलेवा स्टंट से आम आदमी को भी खतरा है. किसी भी समय इस तरह के स्टंट बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं. एसपी ने कहा कि झालावाड़ पुलिस ने ऐसे ही एक मनचले युवक इब्राहिम को सोशल मीडिया पर स्टंट करते हुए पोस्टर जारी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. तोमर ने कहा कि युवक के द्वारा उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर कई स्टंट वाले वीडियो पोस्ट किए गए थे, जिसमें युवक ने आमजन के जीवन को संकट में डाला था.
इधर कोतवाली पुलिस के द्वारा इस्माइल चौधरी को गिरफ्तार करने के बाद इस्माइल चौधरी अपने द्वारा की गई गलती पर माफी मांगता हुआ दिखाई दिया. उसने कहा कि उससे गलती हुई है. ऐसे में अब वह इस तरह का वीडियो कभी सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करेगा.