ETV Bharat / state

हल्द्वानी में ऑटो चालक द्वारा किशोरी से दुष्कर्म के बाद छात्रों में गुस्सा, कोतवाली में किया प्रदर्शन, आरोपी को फांसी की मांग - Haldwani rape case

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 30, 2024, 2:50 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 9:26 AM IST

Demand to hang auto driver accused of rape In Haldwani पियानो सीखने जा रही छात्रा के साथ ऑटो चालक द्वारा दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद हल्द्वानी के लोगों में उबाल है. आज एमबीपीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर कोतवाली में जबरदस्त प्रदर्शन किया. हालांकि इस दौरान कोतवाली में पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं थे. पुलिसकर्मियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी छात्र शांत हुए. पुलिस दुष्कर्म के आरोपी मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.

HALDWANI RAPE CASE
हल्द्वानी अपराध समाचार (Photo- ETV Bharat)
दुष्कर्म के आरोपी ऑटो चालक नदीम को को फांसी की मांग (Video- ETV Bharat)

हल्द्वानी: पियानो सीखने जा रही 16 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर किशोरी से विशेष समुदाय के ऑटो चालक द्वारा दुष्कर्म की घटना की अंजाम देने के बाद हल्द्वानी के छात्रों में गुस्सा फूट गया है. हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं हल्द्वानी कोतवाली पहुंच गए. दुष्कर्म के आरोपी ऑटो चालक मोहम्मद नदीम को फांसी देने की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन कर हंगामा किया.

किशोरी से दुष्कर्म के खिलाफ प्रदर्शन: छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि हल्द्वानी में बहुत से ऐसे ऑटो चालक हैं, जो बाहर से आकर अपना नाम और धर्म बदलकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में पुलिस इस तरह की गलत गतिविधियां करने वाले लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करे. छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए.

ऑटो चालक नदीम रेप के आरोप में गिरफ्तार: कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली आंशिक रूप से मानसिक कमजोर किशोरी पियानो बजाना सीखने निकली थी. नाबालिग छात्रा को क्लास तक छोड़ने के बहाने ऑटो चालक उसे ऑटो में बैठाकर सुनसान स्थान पर ले गया. आरोप है कि वहां उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के माता-पिता की शिकायत पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार किया. उसे जेल भेजा चुका है.

पियानो बजाना सीखने जा रही किशोरी से हुआ था दुष्कर्म: परिजनों के अनुसार किशोरी को मंगलपड़ाव में एक ऑटो चालक ने ऑटो में बैठाया. पियानो क्लास जाने के बजाय उसे एमबी इंटर कॉलेज के पास लगी नुमाइश तक ले गया. वहां एक सुनसान स्थान पर उसके किशोरी के साथ साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. परिजनों के अनुसार आरोपी ऑटो चालक नदीम ने पीड़िता को धमकाया. मुंह खोलने पर जान से मार डालने की धमकी दी. इसके बाद वह नाबालिग को वापस मंगलपड़ाव छोड़कर फरार हो गया.

छात्रों ने दुष्कर्म के आरोपी को फांसी देने की मांग की: छात्रा से दुष्कर्म के मामले में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस कर्मचारियों ने समझा बुझाकर वापस भेज दिया. मौके पर पुलिस के अधिकारी कोई मौजूद नहीं रहे. बताया जा रहा है कि पुलिस के पुलिस क्षेत्राधिकारी से लेकर सभी बड़े अधिकारी नैनीताल बैठक में गए हुए हैं. काफी देर तक कोतवाली में छात्र अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते रहे. आखिरकार पुलिस कर्मियों के आश्वासन के बाद छात्र वापस लौट गए.
ये भी पढ़ें:

दुष्कर्म के आरोपी ऑटो चालक नदीम को को फांसी की मांग (Video- ETV Bharat)

हल्द्वानी: पियानो सीखने जा रही 16 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर किशोरी से विशेष समुदाय के ऑटो चालक द्वारा दुष्कर्म की घटना की अंजाम देने के बाद हल्द्वानी के छात्रों में गुस्सा फूट गया है. हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं हल्द्वानी कोतवाली पहुंच गए. दुष्कर्म के आरोपी ऑटो चालक मोहम्मद नदीम को फांसी देने की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन कर हंगामा किया.

किशोरी से दुष्कर्म के खिलाफ प्रदर्शन: छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि हल्द्वानी में बहुत से ऐसे ऑटो चालक हैं, जो बाहर से आकर अपना नाम और धर्म बदलकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में पुलिस इस तरह की गलत गतिविधियां करने वाले लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करे. छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए.

ऑटो चालक नदीम रेप के आरोप में गिरफ्तार: कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली आंशिक रूप से मानसिक कमजोर किशोरी पियानो बजाना सीखने निकली थी. नाबालिग छात्रा को क्लास तक छोड़ने के बहाने ऑटो चालक उसे ऑटो में बैठाकर सुनसान स्थान पर ले गया. आरोप है कि वहां उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के माता-पिता की शिकायत पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार किया. उसे जेल भेजा चुका है.

पियानो बजाना सीखने जा रही किशोरी से हुआ था दुष्कर्म: परिजनों के अनुसार किशोरी को मंगलपड़ाव में एक ऑटो चालक ने ऑटो में बैठाया. पियानो क्लास जाने के बजाय उसे एमबी इंटर कॉलेज के पास लगी नुमाइश तक ले गया. वहां एक सुनसान स्थान पर उसके किशोरी के साथ साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. परिजनों के अनुसार आरोपी ऑटो चालक नदीम ने पीड़िता को धमकाया. मुंह खोलने पर जान से मार डालने की धमकी दी. इसके बाद वह नाबालिग को वापस मंगलपड़ाव छोड़कर फरार हो गया.

छात्रों ने दुष्कर्म के आरोपी को फांसी देने की मांग की: छात्रा से दुष्कर्म के मामले में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस कर्मचारियों ने समझा बुझाकर वापस भेज दिया. मौके पर पुलिस के अधिकारी कोई मौजूद नहीं रहे. बताया जा रहा है कि पुलिस के पुलिस क्षेत्राधिकारी से लेकर सभी बड़े अधिकारी नैनीताल बैठक में गए हुए हैं. काफी देर तक कोतवाली में छात्र अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते रहे. आखिरकार पुलिस कर्मियों के आश्वासन के बाद छात्र वापस लौट गए.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 31, 2024, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.