ETV Bharat / state

नीट पेपर लीक पर पटना में बवाल, छात्रों ने NTA और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका - NEET Paper Leak Case - NEET PAPER LEAK CASE

Students Protest In Patna: बिहार के पटना में नीट पेपर लीक मामले में पटना में छात्रों ने जमकर बवाल किया. परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अगजनी कर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस छात्रों को समझाने का प्रयास कर रही है.

नीट पेपर लीक को लेकर प्रदर्शन
नीट पेपर लीक को लेकर प्रदर्शन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 15, 2024, 12:24 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 1:50 PM IST

पटना में नीट पेपर लीक मामले में प्रदर्शन (ETV Bharat)

पटना: नीट पेपर लीक मामले में को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को पटना में परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान शिक्षा मंत्री का पुतला भी फूंका गया. शनिवार को पटना के दिनकर गोलंबर पर छात्रों ने NTA और शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया.

जानकारी के अनुसार शनिवार को 9 परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए ईओयू ने बुलाया है. इससे पहले भी कई परीक्षार्थियों को बुलाया गया है. इस मामले कई आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है जिससे शक के आधार पर पूछताछ की जा रही है.

छात्रों ने NTA और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका
छात्रों ने NTA और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका (Etv Bharat)

''इसमें गड़बड़ी है. दूसरे राज्यों में भी जांच चल रही है. जिन अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है, उन्होंने कबूल किया है. सुप्रीम कोर्ट में मामला है, कोर्ट ने कहा है कि 1563 बच्चों को जो ग्रेस मार्क्स दिया गया है, उसकी परीक्षा दोबारा करवा लीजिए. लेकिन जब 1563 बच्चों की परीक्षा ली जाएगी तो 24 लाख बच्चों का क्या?. इसलिए एनटीए परीक्षा रद्द करें और सभी की परीक्षा दोबारा हो.'' - मनीष कुमार, छात्र नेता

नीट पेपर लीक पर पटना में बवाल
नीट पेपर लीक पर पटना में बवाल (Etv Bharat)

''शिक्षा मंत्री ने एनटीए को क्लीन चीट दे दी है. लेकिन पटना पेपर लीक हुआ, यहां कई लोगों की गिरफ्तारी हुई, आरोपी का बयान है. आर्थिक अपराध ईकाई की रिपोर्ट है कि पेपर छात्रों को एक दिन पहले मिल गया था. अब क्या चाहिए. इसलिए 24 लाख बच्चों को इंसाफ मिले नहीं तो आंदोलन होगा.'' - सौरभ कुमार सिंह, छात्र नेता

अपडेट जारी है...

पटना में नीट पेपर लीक मामले में प्रदर्शन (ETV Bharat)

पटना: नीट पेपर लीक मामले में को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को पटना में परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान शिक्षा मंत्री का पुतला भी फूंका गया. शनिवार को पटना के दिनकर गोलंबर पर छात्रों ने NTA और शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया.

जानकारी के अनुसार शनिवार को 9 परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए ईओयू ने बुलाया है. इससे पहले भी कई परीक्षार्थियों को बुलाया गया है. इस मामले कई आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है जिससे शक के आधार पर पूछताछ की जा रही है.

छात्रों ने NTA और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका
छात्रों ने NTA और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका (Etv Bharat)

''इसमें गड़बड़ी है. दूसरे राज्यों में भी जांच चल रही है. जिन अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है, उन्होंने कबूल किया है. सुप्रीम कोर्ट में मामला है, कोर्ट ने कहा है कि 1563 बच्चों को जो ग्रेस मार्क्स दिया गया है, उसकी परीक्षा दोबारा करवा लीजिए. लेकिन जब 1563 बच्चों की परीक्षा ली जाएगी तो 24 लाख बच्चों का क्या?. इसलिए एनटीए परीक्षा रद्द करें और सभी की परीक्षा दोबारा हो.'' - मनीष कुमार, छात्र नेता

नीट पेपर लीक पर पटना में बवाल
नीट पेपर लीक पर पटना में बवाल (Etv Bharat)

''शिक्षा मंत्री ने एनटीए को क्लीन चीट दे दी है. लेकिन पटना पेपर लीक हुआ, यहां कई लोगों की गिरफ्तारी हुई, आरोपी का बयान है. आर्थिक अपराध ईकाई की रिपोर्ट है कि पेपर छात्रों को एक दिन पहले मिल गया था. अब क्या चाहिए. इसलिए 24 लाख बच्चों को इंसाफ मिले नहीं तो आंदोलन होगा.'' - सौरभ कुमार सिंह, छात्र नेता

अपडेट जारी है...

Last Updated : Jun 15, 2024, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.