ETV Bharat / state

चाईबासा के तांबो चौक पर छात्रों ने किया प्रदर्शन, कहा- प्रश्न पत्र लीक मामले में जेएसएससी के खिलाफ हो सीबीआई जांच

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 30, 2024, 6:55 PM IST

Students protest in Chaibasa. चाईबासा में कोल्हान स्टूडेंड यूनियन के बैनर तले छात्रों ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में सांकेतिक प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने पूरी परीक्षा रद्द कर नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने की मांग की.

http://10.10.50.75//jharkhand/30-January-2024/jh-wes-01-candidates-demanded-cancellation-of-jssc-cgl-exam-held-a-symbolic-demonstration-in-tambo-chowk-candidates-formed-kolhan-student-union-to-get-the-exam-canceled-video-jh10021_30012024155953_3001f_1706610593_46.jpg
Students Protest In Chaibasa
जेएसएससी सीजीएल प्रश्न पत्र लीक मामले में चाईबासा में प्रदर्शन करते छात्र.

चाईबासा: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में चाईबासा के छात्रों में खासा आक्रोश है. नाराज छात्रों ने मंगलवार को तांबो चौक पर बैठक की और आंदोलन की रणनीति तैयार की. इसके पर छात्रों ने सड़क पर सांकेतिक रूप से प्रदर्शन भी किया. इस दौरान छात्रों ने जेएसएससी के खिलाफ नारेबाजी भी की.

जेएसएससी के खिलाफ सीबीआई जांच की मांगः इस दौरान छात्र मांग कर रहे थे कि पूरी परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा आयोजित की जाए. इस संबंध में छात्र नेता रेयांस सामड ने कहा कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का पेपर लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसलिए 28 जनवरी को संपन्न सभी पालियों की परीक्षा और चार फरवरी को होनेवाली परीक्षा भी रद्द की जाए. साथ ही परीक्षा लेनेवाली एजेंसी जेएसएससी के खिलाफ सीबीआई जांच कराई जाए.

चरणबद्ध आंदोलन की दी चेतावनीः छात्र नेता रेयांस सामड ने कहा कि झारखंड सरकार और जेएसएससी की लापरवाही के कारण आज करीब आठ लाख अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लगा है. इस अनियमितता के खिलाफ अब चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. यह तब तक चलता रहेगा जब तक पूरी परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा नहीं ली जाती है.

छात्रों ने आंदोलन के लिए बनाया कोल्हान स्टूडेंट यूनियनः छात्रों ने आंदोलन के लिए कोल्हान स्टूडेंट यूनियन का गठन किया है. इसमें मनोज कालुंडिया को पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष बनाया गया. इसी तरह हरीश बोदरा को सचिव, बिरसा बोयपाई को कोषाध्यक्ष और सुरेश बिरुवा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है. यूनियन की अगली बैठक 2 फरवरी को की जाएगी.

मौके पर ये थे मौजूदः इस मौके पर प्रकाश लागुरी, शिशिर बिरुवा, मासूम चातर, रंजीत होनहागा, बबलू पिंगुवा, गिरेंदर कुंकल, दीपक बास्के, कृष्ण बोदरा, जमदार पुरती, सत्यजीत बानरा, मार्शल टुडू, अमित होनहागा, इंद्रजीत नायक, वीरेंद्र देवगम, मंगल सोरेन समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द होने के बाद छात्रों में आक्रोश, कल जेएसएससी मुख्यालय का करेंगे घेराव!

JSSC CGL EXAM: परीक्षा में प्रश्न लीक होते ही गुस्से में सड़क पर छात्र, 4 फरवरी की परीक्षा पर भी संशय

एबीवीपी ने फूंका सीएम हेमंत सोरेन का पुतला, कहा- जेएसएससी पेपर लीक मामले की हो सीबीआई जांच

जेएसएससी सीजीएल प्रश्न पत्र लीक मामले में चाईबासा में प्रदर्शन करते छात्र.

चाईबासा: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में चाईबासा के छात्रों में खासा आक्रोश है. नाराज छात्रों ने मंगलवार को तांबो चौक पर बैठक की और आंदोलन की रणनीति तैयार की. इसके पर छात्रों ने सड़क पर सांकेतिक रूप से प्रदर्शन भी किया. इस दौरान छात्रों ने जेएसएससी के खिलाफ नारेबाजी भी की.

जेएसएससी के खिलाफ सीबीआई जांच की मांगः इस दौरान छात्र मांग कर रहे थे कि पूरी परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा आयोजित की जाए. इस संबंध में छात्र नेता रेयांस सामड ने कहा कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का पेपर लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसलिए 28 जनवरी को संपन्न सभी पालियों की परीक्षा और चार फरवरी को होनेवाली परीक्षा भी रद्द की जाए. साथ ही परीक्षा लेनेवाली एजेंसी जेएसएससी के खिलाफ सीबीआई जांच कराई जाए.

चरणबद्ध आंदोलन की दी चेतावनीः छात्र नेता रेयांस सामड ने कहा कि झारखंड सरकार और जेएसएससी की लापरवाही के कारण आज करीब आठ लाख अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लगा है. इस अनियमितता के खिलाफ अब चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. यह तब तक चलता रहेगा जब तक पूरी परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा नहीं ली जाती है.

छात्रों ने आंदोलन के लिए बनाया कोल्हान स्टूडेंट यूनियनः छात्रों ने आंदोलन के लिए कोल्हान स्टूडेंट यूनियन का गठन किया है. इसमें मनोज कालुंडिया को पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष बनाया गया. इसी तरह हरीश बोदरा को सचिव, बिरसा बोयपाई को कोषाध्यक्ष और सुरेश बिरुवा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है. यूनियन की अगली बैठक 2 फरवरी को की जाएगी.

मौके पर ये थे मौजूदः इस मौके पर प्रकाश लागुरी, शिशिर बिरुवा, मासूम चातर, रंजीत होनहागा, बबलू पिंगुवा, गिरेंदर कुंकल, दीपक बास्के, कृष्ण बोदरा, जमदार पुरती, सत्यजीत बानरा, मार्शल टुडू, अमित होनहागा, इंद्रजीत नायक, वीरेंद्र देवगम, मंगल सोरेन समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द होने के बाद छात्रों में आक्रोश, कल जेएसएससी मुख्यालय का करेंगे घेराव!

JSSC CGL EXAM: परीक्षा में प्रश्न लीक होते ही गुस्से में सड़क पर छात्र, 4 फरवरी की परीक्षा पर भी संशय

एबीवीपी ने फूंका सीएम हेमंत सोरेन का पुतला, कहा- जेएसएससी पेपर लीक मामले की हो सीबीआई जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.