रांचीः झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 11वीं से 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग तेज हो गयी है. इसको लेकर आज मंगलवार को इस परीक्षा में शामिल छात्रों ने जेपीएससी गेट पर जमकर प्रदर्शन किया.
नाराज छात्र सरकार और जेपीएससी से मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आयोग के वर्तमान अध्यक्ष नीलिमा केरकेट्टा के कार्यकाल समाप्त होने से पहले जारी करने की मांग की है. छात्रों का कहना था कि पिछले दिनों आयोग के द्वारा सूचना जारी कर कहा गया था कि अगस्त के दूसरे सप्ताह तक रिजल्ट जारी कर साक्षात्कार और सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन का कार्य होगा मगर दूसरा सप्ताह भी बीत चुका है और अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल 22 अगस्त को समाप्त हो रहा है, ऐसे में यह रिजल्ट भी लटक जाएगा. छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए हालांकि बाद में चार सदस्यीय शिष्टमंडल जेपीएससी के द्वारा बुलाया गया.
रिजल्ट तैयार होने के बाद भी फंसा है पेंच
22 से 24 जून तक आयोजित जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट तैयार होने के बाद भी कई दिनों से प्रकाशित नहीं हो पा रहा है. इसके पीछे कई तरह की वजह बताई जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों के बीच समन्वय नहीं होने की वजह से रिजल्ट प्रकाशित होने में पेंच फंसा हुआ है.
बता दें कि सातवीं-दसवीं का रिजल्ट 31 मई 2022 को आया था. करीब डेढ़ साल बाद इस वर्ष 342 पदों के लिए 11वीं से 13वीं जेपीएससी सिविल सेवा का विज्ञापन निकाला गया. इसके बाद 17 मार्च को पीटी परीक्षा आयोजित किया गया जिसमें करीब सात हजार सफल हुए. मुख्य परीक्षा में बैठे करीब 5600 छात्रों को यह उम्मीद थी कि आयोग के घोषणा अनुरूप रिजल्ट अगस्त के दूसरे सप्ताह में आ जाएगा मगर ऐसा हुआ नहीं. ऐसे में छात्र लगातार मुख्य परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग को लेकर दवाब बनाने में जुटे हैं.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार के कार्यकाल के दिन हैं शेष, युवा पूछ रहे कि कैसे देंगे 40 हजार नियुक्ति! - Government jobs
इसे भी पढ़ें- जेपीएससी घोटाला मामला: सीबीआई ने दायर किया आरोप पत्र, 39 को बनाया आरोपी - CBI charge sheet