कानपुर : जिस तरह आप घर बैठे डीटीएच यानी डायरेक्ट टू होम सर्विस के तहत अपनी मनपसंद फिल्म, सीरियल, शो या फिर अन्य कोई मनोरंजक कार्यक्रम देखते हैं, ठीक वैसे ही अब योगी सरकार डीटीएच सेवा से सरकारी बच्चों को पढ़ने का मौका देगी. इस सुविधा की शुरुआत की जा चुकी है. पूरे सूबे से इसके लिए जहां प्री-प्राइमरी स्तर से लेकर 12वीं तक के शिक्षकों का पहले चयन किया गया, फिर उनके वीडियो को कंटेट सामग्री के तौर पर चैनलों में शुरू कर दिया गया है. यूपी को पांच चैनल मिल गए हैं, जिन पर अब प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के बच्चे आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे. डिजिटल शिक्षा की दिशा में सरकार ने यह अनूठी कोशिश की है, और ऐसा सूबे में पहली बार हुआ है जब डीटीएच चैनलों की मदद से छात्र अपना पाठ्यक्रम पढ़ सकेंगे.
हर विषय की मिलेगी जानकारी, रिपीट टेलीकास्ट भी होंगे : इस पूरे मामले पर शहर के परिषदीय विद्यालय के शिक्षक शेखर यादव ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. उन्होंने बताया, कि पीएम ई-विद्या अभियान के तहत बच्चों को नए अंदाज में पढ़ाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. उन्होंने बताया, कि कानपुर से उनके अलावा राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका पूजा यादव का भी चयन हुआ है. इन चैनलों पर सातों दिन 24 घंटे बच्चों के लिए पाठ्यक्रम का प्रसारण होगा. पहले विषय व अध्याय की जानकारी मिल जाएगी. इसके बाद अगर बच्चा समय से चैनल से नहीं जुड़ पाता है तो उसके लिए रिपीट टेलीकास्ट की भी सुविधा होगी. उन्होंने बताया, कि जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है वहां विशेष तौर पर बच्चों को पढ़ने में काफी हद तक ये चैनल मददगार साबित होंगे.
स्कूल के शिक्षक से ले सकते हैं जानकारी : शिक्षक शेखर यादव ने बताया, कि जो बच्चे डीटीएच चैनल की जानकारी लेना चाहते हैं, वह अपने स्कूल के शिक्षक से जानकारी हासिल कर सकते हैं. मौजूदा समय में पांच चैनलों पर प्रसारण शुरू हो चुका है. पूरे वर्ष भर बच्चों के लिए प्रसारण जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें : यूपी को पीएम-ई चैनल के पांच डीटीएच टीवी चैनल मिले, नए तरीके से होगी बच्चों को पढ़ाई
यह भी पढ़ें : त्रैमासिक लिया जाएगा डीटीएच लाइसेंस शुल्क, कैबिनेट में हुए कई और अहम फैसले