मेरठ: जिले के एक स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद अचानक छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. बच्चों को उल्टी और उनके पेट में दर्द होने लगा. इसकी जानकारी मिलने पर स्कूल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में छात्रों को नजदीक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने घर भेज दिया. वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई की कही है.
जानकारी के मुताबिक, थाना परतापुर क्षेत्र के भुड़बराल में जनता इंटर कॉलेज में मंगलवार को देपहर को मिड डे मील खाने से दर्जन भर छात्र -छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. बच्चों को उल्टी और उनके पेट में दर्द होने की जानकारी मिलने पर कॉलेज में हड़कंप मच गया. कॉलेज प्रबंधन ने मामले की जानकारी गांव में ही स्थित सीएचसी पर दी. मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने बच्चों को दवाइयां दी.
बच्चों की हालत में सुधार होने पर उन्हें उनके घर भेज दिया गया. वहीं, बच्चों की तबियत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर मेरठ बेसिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा कॉलेज पहुंचे. उन्होंने बच्चों को खिलाए जाने वाला मिड डे मील देखकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि बच्चों को जो मिड डे मील खिलाया जा रहा है, वह खाने योग्य नहीं है. उन्होंने हंगामा करते हुए कॉलेज प्रबंधन और एक एनजीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
मेरठ में मिड डे मील का खाना खाने से बच्चो की तबीयत बिगड़ने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए है. उन्होंने कहा कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.