पलामूः जनता शिवरात्रि कॉलेज पलामू में ग्रेजुएशन के नामांकन के दौरान शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान कई छात्र बेहोश भी हो गए, जबकि शिक्षकों ने छात्रों पर धमकी देने का आरोप लगाया है.उधर, हंगामे की सूचना मिलते ही पलामू पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित छात्रों को शांत करवाया.
नामांकन प्रक्रिया में देरी के कारण भड़के छात्र
दरअसल, पलामू के नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. चांसलर पोर्टल से अप्लाई करने के बाद यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. 16 एवं 17 अगस्त को ओपन नामांकन का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में छात्र जनता शिवरात्रि कालेज में नामांकन कराने के लिए पहुंचे थे. नामांकन की प्रक्रिया में देरी के कारण कई छात्रों नाराजगी जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
कई छात्र कॉलेज परिसर में धरने पर बैठे
हंगामा करने के बाद कई छात्र धरना पर बैठ गए. इस हंगामे के कई बीच कई छात्रा बेहोश हो गए. इस बात की सूचना मिलते ही मेदिनीनगर टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
प्रिसिंपल के आश्वासन के बाद शांत हुए छात्र
वहीं छात्रों के हंगामे को देखते हुए जनता शिवरात्रि कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसके पांडेय ने शनिवार को भी नामांकन लेने का आश्वासन दिया है. इसके बाद छात्रों का हंगामा शांत हुआ और छात्र वापस लौटे.
शिक्षकों ने छात्रों पर लगाया धमकी देने का आरोप
इधर हंगामे के दौरान शिक्षकों ने छात्रों पर धमकी देने का आरोप लगाया है और प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा है. शिक्षकों ने प्रिंसिपल से कहा है कि जब तक सुरक्षा नहीं मिलेगी, वह नामांकन की प्रक्रिया को शुरू नहीं करेंगे.शिक्षकों ने कहा कि जिस अनुपात में छात्र पहुंच रहे हैं, उस अनुपात में शिक्षकों की संख्या बेहद ही कम है. शिक्षकों ने हंगामा करने वाले छात्रों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की मांग कॉलेज प्रबंधन से की है.
उपद्रवी छात्रों को चिह्नित कर की जाएगी कार्रवाईः प्राचार्य
इस संबंध में जनता शिवरात्रि कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके पांडेय ने कहा कि छात्रों ने अंग्रेजी के शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार किया था, जिसके बाद मामला बढ़ गया और कई छात्र हंगामा करने लगे. वहीं शिक्षकों ने भी ज्ञापन सौंपा है. जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की योजना तैयार की गई है. उपद्रवी छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है. नामांकन शनिवार को भी लिया जाएगा. नामांकन ओपन फोर ऑल है.
छात्रों ने नामांकन प्रक्रिया में देरी का लगाया आरोप
इधर, इस संबंध में छात्र राजकुमार रवि ने बताया कि वह नामांकन के लिए सुबह साढ़े नौ बजे ही कॉलेज पहुंच गए थे, लेकिन नामांकन नहीं लिया जा रहा था.शिक्षकों ने छात्रों को बैठा दिया था. वहीं छात्र अभिषेक राज ने बताया कि नामांकन के लिए मात्र एक दिन का समय बचा है और सैकड़ों की संख्या में छात्रों का नामांकन होना है.
ये भी पढ़ें-
11वीं की रिजल्ट में ज्यादातर बच्चे फेल, एबीवीपी ने घेरा डीईओ कार्यालय, कहा- फिर से कॉपी की हो जांच