ETV Bharat / state

चतरा में जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा केंद्र पर छात्रों का हंगामा, प्रश्न पत्र लीक करने का लगाया आरोप - JPSC Civil Services Examination

JPSC Civil Services Examination. चतरा में जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा की पीटी एग्जाम के दौरान अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है. अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाया है. मामला उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र का है. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.

Students created ruckus at JPSC Civil Services Examination Center in Chatra alleging question paper leaking
Students created ruckus at JPSC Civil Services Examination Center in Chatra alleging question paper leaking
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 17, 2024, 11:28 AM IST

Updated : Mar 17, 2024, 11:59 AM IST

जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा केंद्र पर छात्रों का हंगामा

चतरा: जेपीएससी द्वारा 11वीं, 12वीं और 13वीं सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आज ली जा रही है. राज्य के कुल 834 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है. परीक्षा दो पालियों में होनी है. इस बीच चतरा में एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया है. परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर परीक्षार्थियों को समझाने में जुटी है.

दरअसल चतरा जिले के उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर जेपीएससी अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है. परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र प्रबंधन पर परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाकर नारेबाजी की. परीक्षा से पूर्व क्लास के बजाय प्रिंसिपल के चेंबर में प्रश्न पत्र खोलने का छात्रों ने लगाया आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि नियम के अनुसार छात्रों के सामने ही प्रश्नपत्र के पैकेट का सील खोलना चाहिए लेकिन सील पहले से खुली थी. सवाल करने पर बदतमीजी की गई.

छात्रों के हंगामे की सूचना पाकर दलबल के साथ मौके पर पुलिस और दंडाधिकारी पहुंचे. मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल धनेश्वर राम ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में परीक्षा अवधि में नियमानुसार प्रश्न पत्र खोला गया है. पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई है. हंगामा कर रहे छात्रों के आरोपों को उन्होंने निराधार बताया है.

परीक्षा केंद्र पर छात्रों के हंगामा की सूचना के बाद मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार व एसडीपीओ संदीप सुमन पहुंचे. हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है. मामले में अधिकारियों ने जांच की बात कही है. कहा कि लापरवाही हुई होगी तो निश्चित कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ेंः

BPSC TRE 3 परीक्षा का पेपर लीक, हजारीबाग से हिरासत में लिए गए 250 छात्र, पांच मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार

बिहार TRE-3 परीक्षा मामले में 200 से ज्यादा छात्रों को झारखंड पुलिस ने रोका, सभी से हो रही पूछताछ, पेपर लीक की आशंका

जेएसएससी पेपर लीक मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पलामू से कोचिंग संचालक गिरफ्तार

जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा केंद्र पर छात्रों का हंगामा

चतरा: जेपीएससी द्वारा 11वीं, 12वीं और 13वीं सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आज ली जा रही है. राज्य के कुल 834 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है. परीक्षा दो पालियों में होनी है. इस बीच चतरा में एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया है. परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर परीक्षार्थियों को समझाने में जुटी है.

दरअसल चतरा जिले के उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर जेपीएससी अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है. परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र प्रबंधन पर परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाकर नारेबाजी की. परीक्षा से पूर्व क्लास के बजाय प्रिंसिपल के चेंबर में प्रश्न पत्र खोलने का छात्रों ने लगाया आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि नियम के अनुसार छात्रों के सामने ही प्रश्नपत्र के पैकेट का सील खोलना चाहिए लेकिन सील पहले से खुली थी. सवाल करने पर बदतमीजी की गई.

छात्रों के हंगामे की सूचना पाकर दलबल के साथ मौके पर पुलिस और दंडाधिकारी पहुंचे. मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल धनेश्वर राम ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में परीक्षा अवधि में नियमानुसार प्रश्न पत्र खोला गया है. पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई है. हंगामा कर रहे छात्रों के आरोपों को उन्होंने निराधार बताया है.

परीक्षा केंद्र पर छात्रों के हंगामा की सूचना के बाद मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार व एसडीपीओ संदीप सुमन पहुंचे. हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है. मामले में अधिकारियों ने जांच की बात कही है. कहा कि लापरवाही हुई होगी तो निश्चित कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ेंः

BPSC TRE 3 परीक्षा का पेपर लीक, हजारीबाग से हिरासत में लिए गए 250 छात्र, पांच मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार

बिहार TRE-3 परीक्षा मामले में 200 से ज्यादा छात्रों को झारखंड पुलिस ने रोका, सभी से हो रही पूछताछ, पेपर लीक की आशंका

जेएसएससी पेपर लीक मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पलामू से कोचिंग संचालक गिरफ्तार

Last Updated : Mar 17, 2024, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.