ETV Bharat / state

हरियणा बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 15 फरवरी तक अशुद्धि ठीक कर सकते हैं छात्र - हरियाणा बोर्ड कट लिस्ट

Haryana Board Final List: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों की फाइनल कट लिस्ट जारी कर दी है. छात्र ऑनलाइन ऑनलाइन जाकर जानकारी की शुद्धि करवा सकते हैं.

Haryana Board Final List
Haryana Board Final List
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 13, 2024, 8:09 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी (10वीं) और सीनियर सेकेंडरी (12वीं) की वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए सभी अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के परीक्षार्थियों की फाइनल कट लिस्ट जारी कर दी है. छात्र ये लिस्ट बोर्ड की वेबसाइट पर देखकर उसे ऑनलाइन सुधार सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपनी आईडी की जानकारी भरकर लॉग इन करना होगा.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा के लिए अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के परीक्षार्थियों की फाइनल कट लिस्ट अपलोड कर दी गई है. विद्यार्थी इसे अपनी लॉग इन का इस्तेमाल करके देख सकते हैं.

विद्यालय मुखिया, विद्यालयों को जारी किए गए लॉगिन आईडी और पासवर्ड से डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि सभी अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के परीक्षार्थियों की कट लिस्ट में दर्ज विवरणों जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, लिंग, जन्म तिथि, आधार नंबर, विषय आदि में कोई भी अशुद्धि है तो वे 15 फरवरी तक ऑनलाइन माध्यम से नि:शुुल्क शुद्धि कर सकते हैं.

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय द्वारा किसी परीक्षार्थी के विषयमें शुद्धि करवाई जानी है तो 300 रुपये प्रति विषय शुद्धि शुल्क सहित ऑनलाइन शुद्धि करवा सकते हैं. यदि परीक्षार्थी पहले लिए गए विषयों के स्थान पर प्रायोगिक विषय लेता है तो उस अवस्था में प्रति परीक्षार्थी प्रायोगिक शुल्क 100 रुपये देय होगा. इसके अतिरिक्त कोई परीक्षार्थी छठा विषय लेना चाहता है, तो प्रति परीक्षार्थी 200 रुपये अतिरिक्त विषय शुल्क के साथ-साथ एक हजार विलंब शुल्क भी देना होगा.

निर्धारित तिथि के बाद किसी प्रकार के प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए विद्यालय स्वयं जिम्मेवार होगा. इसके अतिरिक्त जिन अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों का परीक्षा शुल्क लंबित है, ऐसे विद्यालय 15 फरवरी तक बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर लम्बित शुल्क जमा करवाना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बोर्ड की डीएलएड प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीख घोषित, यहां लीजिए पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें- हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 26 दिसंबर से आवेदन, यहां लीजिए पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें- एचटेट परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख एक दिन बढ़ी, 11 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी (10वीं) और सीनियर सेकेंडरी (12वीं) की वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए सभी अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के परीक्षार्थियों की फाइनल कट लिस्ट जारी कर दी है. छात्र ये लिस्ट बोर्ड की वेबसाइट पर देखकर उसे ऑनलाइन सुधार सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपनी आईडी की जानकारी भरकर लॉग इन करना होगा.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा के लिए अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के परीक्षार्थियों की फाइनल कट लिस्ट अपलोड कर दी गई है. विद्यार्थी इसे अपनी लॉग इन का इस्तेमाल करके देख सकते हैं.

विद्यालय मुखिया, विद्यालयों को जारी किए गए लॉगिन आईडी और पासवर्ड से डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि सभी अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के परीक्षार्थियों की कट लिस्ट में दर्ज विवरणों जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, लिंग, जन्म तिथि, आधार नंबर, विषय आदि में कोई भी अशुद्धि है तो वे 15 फरवरी तक ऑनलाइन माध्यम से नि:शुुल्क शुद्धि कर सकते हैं.

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय द्वारा किसी परीक्षार्थी के विषयमें शुद्धि करवाई जानी है तो 300 रुपये प्रति विषय शुद्धि शुल्क सहित ऑनलाइन शुद्धि करवा सकते हैं. यदि परीक्षार्थी पहले लिए गए विषयों के स्थान पर प्रायोगिक विषय लेता है तो उस अवस्था में प्रति परीक्षार्थी प्रायोगिक शुल्क 100 रुपये देय होगा. इसके अतिरिक्त कोई परीक्षार्थी छठा विषय लेना चाहता है, तो प्रति परीक्षार्थी 200 रुपये अतिरिक्त विषय शुल्क के साथ-साथ एक हजार विलंब शुल्क भी देना होगा.

निर्धारित तिथि के बाद किसी प्रकार के प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए विद्यालय स्वयं जिम्मेवार होगा. इसके अतिरिक्त जिन अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों का परीक्षा शुल्क लंबित है, ऐसे विद्यालय 15 फरवरी तक बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर लम्बित शुल्क जमा करवाना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बोर्ड की डीएलएड प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीख घोषित, यहां लीजिए पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें- हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 26 दिसंबर से आवेदन, यहां लीजिए पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें- एचटेट परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख एक दिन बढ़ी, 11 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.