ETV Bharat / state

JSSC CGL परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र, राज्यभर में आर्थिक नाकेबंदी की दी चेतावनी - JSSC CGL exam cancelled - JSSC CGL EXAM CANCELLED

JSSC CGL 2024. दुमका में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों ने आज साहिबगंज-गोविंदपुर हाईवे जाम कर दिया. छात्रों ने मांग पूरी नहीं होने पर राज्यभर में आर्थिक नाकेबंदी करने की चेतावनी दी है.

students-blocked-road-demanding-cancellation-of-jssc-cgl-exam-in-dumka
सीजीएल परीक्षा का रद्द करने की मांग करते छात्र (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2024, 1:19 PM IST

दुमका: हाल ही में झारखंड में संपन्न हुए JSSC CGL परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर छात्र समन्वय समिति ने झारखंड बंद का आह्वान किया है. जिसका दुमका में काफी असर देखा जा रहा है. छात्र सड़कों पर उतर आए और साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे और रिंग रोड को फूलो झानो चौक के समीप जाम कर दिया. इससे सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए. परिचालन पूरी तरह से ठप है. प्रदर्शनकारियों ने झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र हेमंत सोरेन पर नौकरियों को बेचने का आरोप लगा रहे हैं. छात्रों के इस विरोध का असर दुमका-पाकुड़, दुमका-साहिबगंज, दुमका-सिउड़ी के आवागमन पर पड़ा है.

हेमंत सोरेन से परीक्षा रद्द करने की मांग

सड़क पर उतरे छात्रों की मांग है कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द किया जाए, क्योंकि इसमें कदाचार हुआ है. प्रश्न पत्र लीक हुए हैं. छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम ने कहा कि एक तो पिछले साढ़े चार वर्षों में इस सरकार ने बेरोजगारों को नौकरी नहीं दी और अब जब सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है तो परीक्षा ली गई, लेकिन इसमें भी व्यापक अनियमितता बरती गई. इसलिए छात्र के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इसे जल्द से जल्द रद्द किया जाए.

संवाददाता मनोज केसरी की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

आर्थिक नाकेबंदी की दी चेतावनी

छात्र नेताओं ने आर्थिक नाकेबंदी की चेतावनी दी है. छात्रों का कहना है कि अगर इस एग्जाम को रद्द नहीं किया जाता है तो आज हम लोगों ने सिर्फ सड़क जाम किया है, आने वाले दिनों में पूरे राज्य में आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी, जो अनिश्चितकालीन होगा और इस पूरे मामले की जिम्मेदारी हेमंत सरकार की होगी.

ये भी पढ़ें: जेएसएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, सीजीएल परीक्षा रद्द करने की कर रहे मां

ये भी पढ़ें: जेएसएससी सीजीएल एग्जाम: आयोग की जांच टीम पर उठ रहे सवाल, जानिए वजह

दुमका: हाल ही में झारखंड में संपन्न हुए JSSC CGL परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर छात्र समन्वय समिति ने झारखंड बंद का आह्वान किया है. जिसका दुमका में काफी असर देखा जा रहा है. छात्र सड़कों पर उतर आए और साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे और रिंग रोड को फूलो झानो चौक के समीप जाम कर दिया. इससे सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए. परिचालन पूरी तरह से ठप है. प्रदर्शनकारियों ने झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र हेमंत सोरेन पर नौकरियों को बेचने का आरोप लगा रहे हैं. छात्रों के इस विरोध का असर दुमका-पाकुड़, दुमका-साहिबगंज, दुमका-सिउड़ी के आवागमन पर पड़ा है.

हेमंत सोरेन से परीक्षा रद्द करने की मांग

सड़क पर उतरे छात्रों की मांग है कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द किया जाए, क्योंकि इसमें कदाचार हुआ है. प्रश्न पत्र लीक हुए हैं. छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम ने कहा कि एक तो पिछले साढ़े चार वर्षों में इस सरकार ने बेरोजगारों को नौकरी नहीं दी और अब जब सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है तो परीक्षा ली गई, लेकिन इसमें भी व्यापक अनियमितता बरती गई. इसलिए छात्र के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इसे जल्द से जल्द रद्द किया जाए.

संवाददाता मनोज केसरी की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

आर्थिक नाकेबंदी की दी चेतावनी

छात्र नेताओं ने आर्थिक नाकेबंदी की चेतावनी दी है. छात्रों का कहना है कि अगर इस एग्जाम को रद्द नहीं किया जाता है तो आज हम लोगों ने सिर्फ सड़क जाम किया है, आने वाले दिनों में पूरे राज्य में आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी, जो अनिश्चितकालीन होगा और इस पूरे मामले की जिम्मेदारी हेमंत सरकार की होगी.

ये भी पढ़ें: जेएसएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, सीजीएल परीक्षा रद्द करने की कर रहे मां

ये भी पढ़ें: जेएसएससी सीजीएल एग्जाम: आयोग की जांच टीम पर उठ रहे सवाल, जानिए वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.