ETV Bharat / state

बलरामपुर आत्मानंद स्कूल में बवाल, टीचर पर चार छात्रों की पिटाई का आरोप - STUDENTS BEATEN UP IN BALRAMPUR

बलरामपुर में आत्मानंद स्कूल के एक शिक्षक पर छात्रों की पिटाई का आरोप लगा है. शिक्षा विभाग इसकी जांच कर रहा है.

ATMANAND SCHOOL IN RAGHUNATH NAGAR
आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बवाल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 8, 2024, 9:06 PM IST

Updated : Dec 8, 2024, 10:54 PM IST

बलरामपुर: बलरामपुर के रघुनाथ नगर में स्थित आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक शिक्षक पर चार छात्रों की पिटाई का आरोप है. शिक्षक के पूछे गए सवाल का जवाब नहीं देने पर टीचर ने स्कूल के चार छात्रों की पिटाई की. सभी छात्र सातवीं क्लास में पढ़ते हैं. इस बात की शिकायत स्टूडेंट्स ने अपने परिजनों से की. जिसके बाद यह पूरी घटना ने तूल पकड़ लिया. छात्रों के परिजन शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

पिटाई की घटना की कहानी समझिए: छात्रों की पिटाई की यह पूरी घटना 6 दिसंबर की है. जब रघुनाथ नगर में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक ने चार छात्रों की पिटाई कर दी. सात दिसंबर को स्कूल और शिक्षा विभाग में इस घटना को लेकर परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई. बलरामपुर शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी को शिकायत की गई. कंप्लेन मिलते ही शिक्षा विभाग हरकत में आया. सात दिसंबर को रघुनाथ नगर के आत्मानंद स्कूल का विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने दौरा किया.

आत्मानंद स्कूल के टीचर पर गंभीर आरोप (ETV BHARAT)

डंडे से पिटाई का आरोप: शिक्षक ने छात्रों से सवाल पूछे थे. उन सवालों को वह याद कर नहीं आए थे. जिसकी वजह से वह जवाब नहीं दे सके. इसलिए शिक्षक नाराज हो गए और उन्होंने छात्रों की पिटाई कर दी. परिजनों का आरोप है कि स्टूडेंट्स की डंडे से पिटाई की गई . बच्चों के शरीर पर चोट के निशान देखे गए हैं. हमारी शिकायत पर शिक्षा विभाग ने जांच की है. अभी जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई है.

यह केस जैसे ही मेरे संज्ञान में आया तत्काल मैंने जांच की है. जांच में इस विद्यालय में दो बच्चों से मारपीट की बात सामने आई है. मैंने जांच के बाद फाइल जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दिया है. इस मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए.- मनीष कुमार, बीईओ, बलरामपुर

आत्मानंद स्कूल छत्तीसगढ़ के नामी गिरामी स्कूलों में गिना जाता है. यहां इस तरह की घटना होना निश्चित तौर पर चिंताजनक है. अब देखना होगा कि इस केस में शिक्षा विभाग की तरफ से क्या कार्रवाई होती है.

दंतेवाड़ा में पोटा केबिन के छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

छात्रावास के टॉयलेट में रहकर पढ़ रहे छात्र, कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, मंत्री बोले वीडियो बनाने वाले पर होगी कार्रवाई

धमतरी में छात्र ने शिक्षकों पर किया चाकू से हमला, एक की हालत गंभीर

बलरामपुर: बलरामपुर के रघुनाथ नगर में स्थित आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक शिक्षक पर चार छात्रों की पिटाई का आरोप है. शिक्षक के पूछे गए सवाल का जवाब नहीं देने पर टीचर ने स्कूल के चार छात्रों की पिटाई की. सभी छात्र सातवीं क्लास में पढ़ते हैं. इस बात की शिकायत स्टूडेंट्स ने अपने परिजनों से की. जिसके बाद यह पूरी घटना ने तूल पकड़ लिया. छात्रों के परिजन शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

पिटाई की घटना की कहानी समझिए: छात्रों की पिटाई की यह पूरी घटना 6 दिसंबर की है. जब रघुनाथ नगर में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक ने चार छात्रों की पिटाई कर दी. सात दिसंबर को स्कूल और शिक्षा विभाग में इस घटना को लेकर परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई. बलरामपुर शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी को शिकायत की गई. कंप्लेन मिलते ही शिक्षा विभाग हरकत में आया. सात दिसंबर को रघुनाथ नगर के आत्मानंद स्कूल का विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने दौरा किया.

आत्मानंद स्कूल के टीचर पर गंभीर आरोप (ETV BHARAT)

डंडे से पिटाई का आरोप: शिक्षक ने छात्रों से सवाल पूछे थे. उन सवालों को वह याद कर नहीं आए थे. जिसकी वजह से वह जवाब नहीं दे सके. इसलिए शिक्षक नाराज हो गए और उन्होंने छात्रों की पिटाई कर दी. परिजनों का आरोप है कि स्टूडेंट्स की डंडे से पिटाई की गई . बच्चों के शरीर पर चोट के निशान देखे गए हैं. हमारी शिकायत पर शिक्षा विभाग ने जांच की है. अभी जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई है.

यह केस जैसे ही मेरे संज्ञान में आया तत्काल मैंने जांच की है. जांच में इस विद्यालय में दो बच्चों से मारपीट की बात सामने आई है. मैंने जांच के बाद फाइल जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दिया है. इस मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए.- मनीष कुमार, बीईओ, बलरामपुर

आत्मानंद स्कूल छत्तीसगढ़ के नामी गिरामी स्कूलों में गिना जाता है. यहां इस तरह की घटना होना निश्चित तौर पर चिंताजनक है. अब देखना होगा कि इस केस में शिक्षा विभाग की तरफ से क्या कार्रवाई होती है.

दंतेवाड़ा में पोटा केबिन के छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

छात्रावास के टॉयलेट में रहकर पढ़ रहे छात्र, कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, मंत्री बोले वीडियो बनाने वाले पर होगी कार्रवाई

धमतरी में छात्र ने शिक्षकों पर किया चाकू से हमला, एक की हालत गंभीर

Last Updated : Dec 8, 2024, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.