नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कैंपस में जेएनयू छात्र संघ ने बुनियादी मुद्दों को लेकर बुधवार को प्रशासन के खिलाफ एक दिन के लिए हड़ताल की. इस दौरान छात्र संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि कैंपस में कई बुनियादी मुद्दे ऐसे हैं, जिसको लेकर तमाम छात्र संघ प्रशासन के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहे हैं. लेफ्ट विंग हो या राइट विंग कैंपस के बुनियादी मुद्दों के लिए प्रशासन के खिलाफ बीते दिनों में कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. बुनियादी मुद्दों को लेकर विसी को पत्र भी लिख चुके हैं, लेकिन कोई भी उनकी मांगों पर सार्थक प्रयास नहीं किया गया.
छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि कैंपस में MCM के छात्रों को बीते कई सालों से महज 2000 रुपये दिया जाता है. जबकि, इतनी ज्यादा महंगाई हो गई है कि कैंपस में मेस के पैसे काफी बढ़ गया है. बावजूद इसके उन्हें अभी तक 2000 रुपये ही मिल रहे हैं. इसे बढ़ाने की बात जेएनयू छात्र संघ कर रहा है. कैंपस में बीते दिनों पानी की समस्या काफी थी.
इसके अलावा बारिश में कैंपस में जगह-जगह जल भराव और पुराने भवन की दीवारें गिरने की शिकायत सामने आ चुकी है. इसको लेकर के भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही. नए हॉस्टल का निर्माण हो गया है, लेकिन उन्हें छात्रों के लिए अभी तक नहीं खोला गया है. कैंपस में महिला छात्रों के लिए किसी भी तरह की समस्या के लिए एक कमेटी हुआ करती थी, जो पढ़ने वाली महिला छात्रों के हक के लिए काम करती थी. बीते कुछ सालों में उसे बंद कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा कैंपस में कई छात्रों के ऊपर प्रशासनिक जांच चल रही है. कैंपस में प्रदर्शन को लेकर कई छात्रों के खिलाफ प्रशासन द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि कुछ छात्रों ने कैंपस के नियम कानून को तोड़कर प्रदर्शन किया था. इसके कारण उन पर जांच बिठाई गई है. छात्र संघ की यह भी अपील है कि जिन छात्रों के खिलाफ जांच हो रही है, उनके करियर के साथ खेला जा रहा है. उन छात्रों को इस जांच से जल्द से जल्द मुक्त किया जाए. ऐसे तमाम मुद्दे हैं जिनको लेकर कैंपस का छात्र संघ लगातार प्रदर्शन करता रहा है.
ये भी पढ़ें: एबीवीपी ने जेएनयू कैंपस में किया 'जेएनयू प्रशासन बुद्धि-शुद्धि यज्ञ', एडमिनिस्ट्रेशन पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
ये भी पढ़ें: JNU में CUET के माध्यम से दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए अंतिम तिथि