अररिया : बिहार के अररिया में छात्रों का हंगामा देखने को मिला. फारबिसगंज कालेज में परीक्षा देने आए छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया. छात्रों का आरोप है कि जिस विषय की परीक्षा देने हम लोग आए थे उसकी परीक्षा एक दिन पहले ही ले ली गई है. दरअसल फारबिसगंज कॉलेज में शुक्रवार को स्नातक पार्ट वन की परीक्षा देने काफी संख्या में छात्र पहुंचे थे. काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा.
फारबिसगंज कालेज में छात्रों का हंगामा : दरअसल, कई छात्र व छात्रा स्नातक पार्ट वन की परीक्षा देने आए थे. छात्रों की प्रथम पाली की परीक्षा होने वाली थी. लेकिन प्रोग्राम के अनुसार परीक्षा नहीं लिया गया. इससे छात्र काफी नाराज हो गए और जम कर हंगामा मचाया. परीक्षा देने आए छात्र छात्राओं का कहना था कि ''जिस विषय का प्रोग्राम निकाला गया, एक दिन पहले ही कालेज द्वारा उसका परीक्षा ले लिया गया है.''
कॉलेज प्रशासन ने बुलाया पुलिस : छात्रों का हंगामा बढ़ता जा रहा था. वे लोग शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे. ऐसे में स्थिति को बिगड़ता देख कॉलेज प्रशासन द्वारा पुलिस को भी बुलाया गया. प्रिंसिपल और पुलिस के समझाने और दोबारा परीक्षा देने की बात पर छात्र शांत हुए. इसके बाद सभी छात्र अपने घर चले गए. तब कॉलेज प्रशासन ने राहत की सांस ली.
''विश्वविद्यालय द्वारा दोबारा 31 जनवरी को परीक्षा लेने की तारीख निकाली गई है. इसलिए सभी को समझा दिया गया है कि आपकी इस विषय की परीक्षा 31 जनवरी ली जाएगी. किसी भी छात्र को कहीं कोई समस्या नहीं होगी.''- प्रकाश मल्लिक, कालेज के प्राचार्य
ये भी पढ़ें :-
दरभंगा में पॉलिटेक्निक के छात्रों का तांडव, बारात जा रही बस में की तोड़ फोड़, कई लोग घायल