शिवहर: बिहार के शिवहर में बुधवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा जिले के पिपाराही थाना क्षेत्र के छतौना बिशनपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के गट पर किया गया. बताया जा रहा कि फस्ट ईयर के सेकंड सेमेस्टर में 40 प्रतिशत बच्चों का रिजल्ट 5 सीजीपीए से कम आया है, जिसके कारण उन्हें फेल कर दिया गया. इसी बात को लेकर सभी आक्रोशित है.
40% बच्चों का लगा बैक: इस संबंध में छात्र-छात्राओं ने बताया कि फर्स्ट ईयर का रिजल्ट आ गया है, जिसमें 40% बच्चों का ईयर बैक लगा दिया गया है. हम लोगों ने पहले भी BEU पटना में धरना दिया था. जहां हम लोगों को बोला गया कि आप अपने कॉलेज में जाकर प्रदर्शन कीजिए, यहां नहीं. इसके बाद हम लोग वापस आ गए. बुधवार को हमने फिर से कॉलेज में शांतिपूर्ण धरना दिया, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला.
"कॉलेज फैकेल्टी द्वारा करियर खराब करने की धमकी दी जाती है. ईयक बैक की वजह से हमें काफी परेशानी हो रही है. कई छात्र डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं." - नमन झा, छात्र
पुलिस ने मामला शांत कराया: वहीं, मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद, एसडीपीओ अनिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य सौरभ और पिपराही थाना अध्यक्ष ने पहुंचकर मामले को शांत कराया. वहीं, इस संबंध में इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर केशवेंद्र चौधरी ने बताया कि सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट आ गया है, जिसमें 40% बच्चे फेल हो गए है. इस बात से सभी नाराज है और हंगामा कर रहे है.
''फेल छात्रों को सबसे पहले आरटीआई लगाना होगा. जिसके बाद उन्हें कॉपी मिलेगी. इसके बाद पहले जांच होगी. फिर यूनिवर्सिटी द्वारा स्कूटीनी कराया जाएगा. जिसके बाद कॉपी का रिचेकिंग होगा और फिर पास-फेल पर निर्णय लिया जाएगा. छात्रों का यह तरीका गलत है." - कौशलेंद्र चौधरी, प्रभारी प्राचार्य
इसे भी पढ़े- Lakhisarai News : लखीसराय में छात्राओं ने किया सड़क जाम, स्कूल से नाम काटने को लेकर हैं आक्रोशित