रुड़की: क्षेत्र में एक छात्र के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छात्र पुहाना स्थित आरआईटी कॉलेज में बीटेक कंप्यूटर साइंस के तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था और वो असम का रहने वाला था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है और लापता छात्र की तलाश की जा रही है.
छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता: गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि निशान कठैत (गुमशुदा) असम का निवासी है. वो गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में अपने दोस्त के साथ रहता है और पुहाना स्थित आरआईटी कॉलेज में बीटेक कंप्यूटर साइंस के तृतीय वर्ष का छात्र है. उन्होंने बताया कि निशान कठैत बीती 22 सितंबर को अपने दोस्तों को बिना बताए शाम को कहीं चला गया, जब वह वापस नहीं लौटा तो उसके दोस्तों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
लापता छात्र की तलाश में जुटी पुलिस: एश्वर्य पाल ने बताया कि मामले में निशान कठैत (गुमशुदा) के दोस्त नीलमनी ने उसके परिजनों और पुलिस को लापता होने की जानकारी दी, जिसके बाद छात्र की गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि लापता छात्र की तलाश की जा रही है और मामले में सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल जारी है.
22 सितंबर को निशान कठैत घर से निकला था: निशान कठैत (गुमशुदा) के दोस्त नीलमनी ने बताया कि 22 सितंबर को उसका दोस्त निशान कठैत शाम करीब 4 बजे बिना बताए कहीं चला गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं लग पाया है. उसने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है.
ये भी पढ़ें-